स्टीव स्मिथ बन गए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ
दुबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नंबर वन वाली कुर्सी टेस्ट से छिन गई है। विराट कोहली को पछाड़कर स्टीव स्मिथ ने इस कुर्सी पर फिर से कब्जा जमा लिया है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली एक नंबर से पिछड़कर स्टीव स्मिथ से पीछे हो गए। बीते करीब एक साल से नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने रहने वाले विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें स्टीव स्मिथ 904 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं वहीं, विराट कोहली पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के इस समय 903 अंक हैं।
विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में गोल्डन डक का शिकार होने पर रैंकिंग का घाटा हुआ है। उधर, स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर में गेंद लगने के बावजूद उन्होंने 92 रन की पारी खेली। इन्हीं तीन पारियों की बदौलत स्टीव स्मिथ टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक लगा पाए हैं।
सोमवार को विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने थे, लेकिन मंगलवार को उनको आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में झटका लगा। विराट कोहली लगभग एक साल के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसके हैं। वहीं, एक साल से ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट से बैन के कारण दूर रहने वाले स्टीव स्मिथ अप्रैल 2018 तक पहले स्थान पर थे, लेकिन विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें पीछे छोड़ दिया था।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.