नई दिल्ली। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के मुंबई में 11 दिसंबर को होने वाले निर्णायक मुकाबले की तैयारियों में जुटी है। वहीं टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से करीब पांच महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में जबकि कोहली और धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकदार चेहरों में से हैं, तो इस बात में भी आश्चर्य की बात नहीं है कि सोशल मीडिया पर भी ये अक्सर धूम मचाते रहते हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली का महेंद्र सिंह धोनी पर किए गए ट्वीट ट्विटर इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खेल से संबंधित सर्वाधिक रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया है।
दरअसल, ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को जो आंकड़े जारी किए हैं, उनमें खेलों की दुनिया में विराट कोहली के ट्वीट को शीर्ष पर रखा गया है। विराट कोहली ने इस साल 7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। इस ट्वीट में विराट ने धोनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, जन्मदिन मुबारक माही भाई। बहुत कम ही लोग भरोसे और सम्मान का मतलब समझते हैं और मैं खुश हूं कि कई सालों से आपसे मेरी ऐसी ही दोस्ती है। आप हम सभी के लिए बड़े भाई जैसे हैं और जैसा कि मैं पहले भी ये बात कह चुका हूं, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।
इस ट्वीट को 45 हजार बार रिट्वीट किया गया, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के इस ट्वीट को 4.20 लाख लोगों ने लाइक किया। विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी अपनी तस्वीर कई बार सोशल मीडिया पर शेयर की है।