नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दुनिया भर के क्रिकेटरों में फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाई है। अब बाकी क्रिकेटर भी उनका अनुसरण कर रहे हैं। अपनी फिटनेस के कारण कोहली खेल के प्रत्येक प्रारूप में फिट बैठता है। विराट कोहली ने टी -20 क्रिकेट सहित आधुनिक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खुद को फिट किया है। वह टेस्ट मैचों में शानदार है लेकिन सबसे बड़ा अंतर जो वह क्रिकेट में लाए या जिसकी तमाम दुनिया के क्रिकेटर पालन करते हैं, वह है उनकी फिटनेस। उन्होंने खिलाड़ियोंं के लिए दुनिया भर में फिटनेस की एक पट्टी स्थापित की है।
यूनुस ने कहा मुझे लगता है कि उन्हें हराना मुश्किल है। मुझे यह इसलिए भी लगता है क्योंकि आपको विराट कोहली के बारे में सब कुछ पसंद होता है। वह फिट हैं, वह हमेशा आपके चेहरे के सामने रहते हंै। वह आपको साबित करना चाहते हंै कि वह सबसे अच्छे हंै, वह एक फाइटर हैं, इसीलिए हम सभी उन्हें पसंद करते हैं। वकार इस दौरान विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को बार-बार भारत से मिलती पराजय पर भी बोले- मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैच को जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है। भारत हमेशा यह कर पाया जबकि पाकिस्तान ने अपने हाथ आए मैचों को गंवा दिया।
वकार ने 1996 और 2011 के विश्व कप को याद करते हुए कहा- दोनों मौकों पर हमारे हाथ में मैच था लेकिन हमने गलतियां कीं। वहीं, दूसरी तरफ से भारत ने लगातार अच्छी क्रिकेट खेली। हमें स्मार्ट तरीके से मैच खेलना चाहिए था, जोकि हो न सका।