Virat Kohli Relationship: अनुष्का से पहले इन हसीनाओं पर आया था विराट कोहली का दिल, रोहित शर्मा की पत्नी से भी…
आज समाज, नई दिल्ली:Virat Kohli Relationship: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है। अनुष्का शर्मा से पहले विराट कोहली का नाम कई एक्ट्रेस और मॉडल के साथ जुड़ा। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी विराट कोहली के साथ जुड़ा था। वहीं यही नहीं इस लिस्ट में रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह का नाम भी शामिल रहा है। चलिए आइए जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में, जिनके साथ विराट कोहली के रिश्तों की अफवाहें उड़ चुकी हैं।
तमन्ना भाटिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी विराट के साथ जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक ऐड शूट के दौरान करीब आए थे। हालांकि, कुछ निजी मतभेदों की वजह से यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
साक्षी अग्रवाल
कन्नड़ एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल के साथ भी विराट का नाम जुड़ा, लेकिन यह महज अफवाहों तक ही सीमित रह गया और दोनों ने इस पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की।
रीतिका सजदेह
रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह, जो एक स्पोर्ट्स टैलेंट मैनेजर रह चुकी हैं, का नाम कभी विराट कोहली के साथ भी जोड़ा गया था। IPL के दौरान जब रीतिका ब्रांड प्रमोशन और मैनेजमेंट का काम देखती थीं, तब उन्होंने विराट कोहली के लिए भी काम किया था। 2013 में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे दोनों के मूवी डेट पर जाने की अटकलें लगी थीं।
इजाबेल लाइटे
विराट का नाम ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लाइटे के साथ भी जोड़ा गया था। एक इंटरव्यू में इजाबेल ने बताया था कि विराट उनके भारत में पहले दोस्तों में से एक थे, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहें उड़ने लगीं।
संजना गलरानी
साउथ इंडियन एक्ट्रेस संजना गलरानी को कई मौकों पर विराट के साथ स्पॉट किया गया, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहें तेज हो गईं। हालांकि, बाद में संजना ने खुद इन अफवाहों को गलत बताते हुए कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त थे।
सारा जेन डायस
एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन सारा जेन डायस के साथ भी विराट का नाम जोड़ा गया। सारा ने खुद कहा था कि वह इन अफवाहों से पहले खुश हुईं, लेकिन बाद में यह सोचकर हैरान रह गईं कि आखिर ये बातें आई कहां से!
वहीं 2014 में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की जिंदगी में कदम रखा जिसके बाद उनकी लव स्टोरी चर्चा में आ गई। 2017 में दोनों ने शादी कर ली और अब वे भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित और पावरफुल कपल्स में से एक हैं।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.