IPL 2023 के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े विराट कोहली, हाथ पर नजर आया नया टैटू

0
566
Virat Kohli New Tattoo Photos

आज समाज डिजिटल, Virat Kohli New Tattoo Photos : विराट कोहली शनिवार को आईपीएल (IPL 2023) के लिए अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Team) में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे। अपनी टीम से जुड़ते समय विराट कोहली की बाजू पर एक नया टैटू नजर आया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने एक और नया टैटू बनवाया है। उन्होंने अपने दाएं हाथ पर एक और टैटू गुदवाया, जिस पर सभी की नजरें पड़ी।

गौरतलब है कि आईपीएल का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है और पहला मैच गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दूसरी तरफ सीजन शुरू होने से पहले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपनी टीम से जुड़ गए हैं।

बता दें कि विराट कोहली आरसीबी टीम के साथ अभ्यास करने से पहले स्टेडियम पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें सोनू निगम समेत कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। रविवार को प्रोग्राम एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जिसके लिए पूरी तैयारी हो गई है। विराट कोहली शनिवार को शहर में पहुंचे, और वो भी एक नए अंदाज में। उन्होंने अपने सीधे हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है।

इससे पहले आईपीएल 2016 से पहले भी विराट कोहली ने एक टैटू बनवाया था और उस सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 शतकों की मदद से 973 रन बना डाले थे। तो वहीं देखने लायक बात होगी कि आईपीएल 2023 में कोहली का प्रदर्शन कैसा होने वाला है। बता दें कि आगामी सीजन में बैंगलोर का पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियस से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में होने वाला है।

ये भी पढ़ें : अप्रैल में 15 दिन बैंकों का अवकाश, चेक कीजिए Bank Holidays List

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें :  WPL 2023 Eliminator Match : पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करते नजर आए मिचेल स्टार्क, मुम्बई इंडियंस पहुंची फाइनल में

Connect With Us: Twitter Facebook