Virat Kohli made world record in terms of runs: विराट कोहली ने रनों के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
372

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस मामले में पीछे छूट गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले टी20 की तरह दूसरे मुकाबले में कोई बड़ी पारी नहीं खेली। बावजूद इसके उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली। इसी के साथ वे रोहित से आगे निकल गए, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
पिछले करीब एक साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड इन्हीं दो बल्लेबाजों के इर्द गिर्द घूम रहा है। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली ने रोहित शर्मा को महज एक रन से पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2563 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने इसी मुकाबले में 2562 रन बनाए थे, जिसे विराट कोहली ने अपनी छोटी से पारी से पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड बनाया हुआ है। विराट ने 23 बार पचास या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 22 बार पचास या इससे ज्यादा रन की पारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली है।
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
2563 रन – विराट कोहली
2562 रन – रोहित शर्मा
2436 रन – मार्टिन गप्टिल
2263 रन – शोएब मलिक