नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर श्रंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की हार पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पहले वनडे में टॉम लाथम की 48 गेंद में 69 रन की पारी ने उनकी टीम की लय छीन ली। यह मुकाबला बड़े स्कोर वाला रहा जिसमें न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर की 84 गेंद में 109 रन की नाबाद पारी और कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम के आक्रामक अर्धशतक के दम पर 348 रन का लक्ष्य हासिल किया जो लक्ष्य हासिल करने के मामले में उनका सबसे बड़ा स्कोर है।
उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई और उम्मीद है कि वे ऐसा जारी रखेंगे। श्रेयस अय्यर ने दबाव में अपना पहला वनडे शतक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। लोकेश राहुल ने फिर अच्छा किया। हमारे लिये ये सकारात्मक चीजें रहीं।’