Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक स्कूटी ड्राइव करते समय मोबाइल चला रहा है। तभी वह सामने से आ रही कार के बोनट में टकरा जाता है। हालांकि, कार और स्कूटी की स्पीड कम होने की वजह से युवक की जान बच जाती है।

वीडियो को स्लो में देखने पर यह भी नजर आता है कि युवक एक हाथ में मोबाइल पकड़े है। ऐसे में उसका ध्यान ड्राइविंग की जगह मोबाइल पर था। और हां, उसने हेलमेट भी नहीं पहना होता। इस हादसे में लड़के को चोट आती है और स्कूटी व कार को भी नुकसान पहुंचता है।

ये वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया- आज यमराज छुट्टी पर थे, नहीं तो कांड हो जाता। दूसरे यूजर ने लिखा- गाड़ी चलाते समय मोबाइल से दूरी बनाएं।

 

यह भी पढ़ें : Sant Rajinder Singh Ji Maharaj: सभी धर्मों में परमात्मा समान हैं गुरु नानक देव जी