Viral Video: फेमस होने के लिए कीचड़ खाने लगा युवक, देखकर लोग बोले- हे भगवान, क्या-क्या देखना पड़ रहा….

0
252
To become famous, this young man started eating mud

Viral Video (आज समाज, नई दिल्ली): सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक व्यक्ति का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘पुनीत कुमार उर्फ पुनीत सुपरस्टार’ ब्रेड में मक्खन की जगह कीचड़ लगाकर खा रहा है। ब्रेड खाने के बाद वह जमीन में मुंह सटाकर कीचड़ खाने लगता है।

इस वीडियो को लगभग लाखों बार ज्यादा देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक किया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- हे भगवान, क्या-क्या देखना पड़ रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- कहां से आते हैं ये लोग? तीसरे ने लिखा, “ये आदमी पूरी तरह पागल हो चुका है”. चौथे ने लिखा, “कंटेंट ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी ही ना कर सके”. अन्य ने लिखा, “फॉलोअर्स के चक्कर में ये लोग और कितना गिरेंगे”.

ये भी पढ़ें : 1st Test Ind vs Aus : जसप्रीत बुमराह होंगे पर्थ टेस्ट में कप्तान