आज समाज, नई दिल्ली: Viral Video: ‘मेहंदी लगा के रखना’ सुनते ही हर कोई नाचने लगता है, है न? और जब कोई इस गाने पर इतना प्यारा डांस करे, तो उसे देखना बनता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खूबसूरत हरे रंग के सूट में इस गाने पर शानदार डांस कर रही है। लोग उसके हर मूव और चेहरे के हाव-भाव की तारीफ कर रहे हैं।

यह कमाल की डांसिंग महिला कोई और नहीं बल्कि हिमानी थपलियाल हैं, जिनका इंस्टाग्राम पर ‘@hemu_thapliyal’ नाम से अकाउंट है। हिमानी अपने बेहतरीन डांस वीडियो के लिए जानी जाती हैं और आपको याद होगा कि इससे पहले वह ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर अपनी कमाल की परफॉर्मेंस से भी काफी मशहूर हुई थीं।

‘मेहंदी लगा के रखना’ पर दिलकश डांस

अब एक बार फिर उन्होंने 1995 की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के सदाबहार गाने ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर ऐसा दिलकश डांस किया है कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. लोग उनकी सादगी और अंदाज के दीवाने हो गए हैं। अब थोड़ा इस गाने और फिल्म के बारे में जान लेते हैं।

‘मेहंदी लगा के रखना’ गाना उस दौर के सबसे मशहूर गानों में से एक था, जिसे लता मंगेशकर और उदित नारायण ने अपनी मधुर आवाज से सजाया था. इसके बोल मशहूर गीतकार आनंद बख्शी ने लिखे थे और इसका शानदार संगीत जतिन-ललित की जोड़ी ने दिया था. फिल्म में यह गाना काजोल के किरदार की मेहंदी सेरेमनी के दौरान दिखाया गया था, जिसमें शाहरुख खान का किरदार पूरे फंक्शन में मस्ती करते हुए नाचता-गाता नजर आता है।

हर स्टेप को बेहद खूबसूरती से निभाया

हिमानी ने इस गाने के हर स्टेप को बेहद खूबसूरती से निभाया है और गाने के माहौल के हिसाब से ही अपना आउटफिट भी रखा है। यही वजह है कि लोगों को उनका अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है। करीब 39 सेकंड के इस छोटे से वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर हज़ारों कमेंट आ चुके हैं।

लोग कमेंट सेक्शन में हिमानी के डांस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. कुछ लोग पीछे हो रही चीज़ों पर मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं तो कई लोग हिमानी के डांस स्टेप्स की तारीफ़ करते नहीं थक रहे। ज़्यादातर यूज़र्स लव इमोजी के साथ अपनी भावनाएँ ज़ाहिर कर रहे हैं। एक यूज़र ने तो यहाँ तक लिख दिया कि “बहुत प्यारा डांस है और मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूँ!” वहीं दूसरे यूज़र ने कहा कि “बहुत प्यारा डांस है। ”

लाखों लोंगों ने देखा वीडियो

हिमानी थपलियाल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “पीछे देखो, पीछे.” और वाकई, उनकी इस रील को अब तक 67 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 2 लाख 77 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस पोस्ट पर 900 से ज़्यादा कमेंट भी आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि लोगों को हिमानी का ये डांस कितना पसंद आ रहा है।