Viral Video: पर्पल साड़ी में लड़की ने डांस से मचाया धमाल, लोग बोले- दिल जीत लिया

0
157
Viral Video: पर्पल साड़ी में लड़की ने डांस से मचाया धमाल, लोग बोले- लड़की ने दिल जीत लिया

Viral Video: कभी खुशी कभी गम का मशहूर गाना ‘बोले चूड़ियां’ भारतीय शादियों और समारोहों की रौनक है। इस गाने पर करीना कपूर और रानी मुखर्जी के साथ ऋतिक रोशन और शाहरुख खान का यादगार डांस परफॉर्मेंस आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पर्पल कलर की साड़ी पहने एक लड़की ने इस गाने पर ऐसा डांस किया कि इंटरनेट यूजर उसकी तारीफ कर रहे हैं।

लड़की ने किया पूरे जोश साथ डांस

इस वायरल वीडियो में लड़की ने पर्पल कलर की साड़ी पहने ‘बोले चूड़ियां’ गाने के स्टेप्स पर शानदार परफॉर्मेंस दी है। करीना और रानी के डांस स्टेप्स की हूबहू नकल करते हुए इस लड़की ने पूरे जोश और उत्साह के साथ डांस किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में लड़की का हर अंदाज परफेक्ट लग रहा है और इसे देखने के बाद पूरा परिवार एक बार फिर पुरानी यादों में खो जाता है।

यूजर्स ने लड़की के स्टाइल और डांस दिए ये रिएक्शन

यूजर्स ने वीडियो में लड़की के स्टाइल और डांस स्टेप्स की तारीफ करते हुए खूब रिएक्शन दिए। कई लोगों ने कमेंट किया कि ऐसे समय में जब कंटेंट में अश्लीलता बढ़ रही है, ऐसे सेंसिबल और आर्टिस्टिक एंटरटेनमेंट को देखना सुकून देता है। एक यूजर ने लिखा, “इस दौर में भी दिल को छू लेने वाला कंटेंट देखना अच्छा लगता है।” दूसरे ने लिखा, “इस पर्पल साड़ी वाली लड़की ने तो सबका दिल जीत लिया।”

2001 में रिलीज हुआ यह गाना शादियों और सगाई समारोहों में लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। जतिन-ललित द्वारा रचित यह गाना आज भी लोगों के बीच उतना ही लोकप्रिय है, जितना पहले था। गाने की धुन हो या बोल, हर चीज में एक अनूठा आकर्षण है जो श्रोताओं को आज भी झूमने पर मजबूर कर देता है।

इतने लाख गए व्यूज

इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 80 हजार लाइक्स के साथ इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। 1200 से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इसे बार-बार देखने की बात कही। वीडियो की लोकप्रियता से पता चलता है कि इस गाने और डांस का क्रेज आज भी बरकरार है।

शाहरुख खान की फिल्म का यह गाना और इसमें किए गए डांस स्टेप वाकई अमर हो गए हैं। पर्पल साड़ी में इस लड़की ने इस गाने पर ऐसा जादू बिखेरा कि लोग खुद को इसे बार-बार देखने से रोक नहीं पाए।

 Also Read: सपना चौधरी ने स्टेज पर लचकाई कमर, पब्लिक की लग गई भीड़, देखें वीडियो