जमीन पर कब्जा करने के वायरल वीडियो का हुआ खुलासा

0
376
viral video surfaced
इशिका ठाकुर,करनाल:
सोशल मीडिया पर पिछले करीब 1 सप्ताह से मारपीट का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जमीनी विवाद को लेकर खेत में खुले रूप से  हो रहे लाठी – डंडे , हथियार चल रहे हैं औऱ ये वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग जिलों का बता कर दिखाया जा रहा है। लेकिन असलियत में यह वीडियो घरौंडा क्षेत्र के गांव गढ़ी भरल का है। जहां पर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले ।
viral video surfaced
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस प्रकार से एक ट्रैक्टर चालक दूसरे व्यक्ति पर सरेआम ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। वही सोशल मीडिया में यह भी नजर आ रहा  है कि झगड़े में शामिल कुछ अन्य व्यक्ति उस व्यक्ति को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे से निकालते हैं और तुरंत ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर पर चढ़कर ट्रैक्टर को बंद कर देता है। मामला क्षेत्र के गांव गढ़ी भरल में 9 जुलाई का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ता 9 जुलाई को ही थाने में शिकायत देकर गए थे।गढ़ी भरल निवासी महिपाल वह उसके परिजनों ने आज थाने में यह खुलासा किया है। वे आज घरौंडा थाने में आरोपियों की करीब 1 सप्ताह बाद भी गिरफ्तारी न होने को लेकर थाना प्रभारी से मिलने के लिए आए थे। हालांकि शिकायतकर्ता महिपाल की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है।

करीब एक दर्जन महिला पुरुषों ने ट्रैक्टर व लाठी-डंडों के साथ लेकर जमीन को जोतना शुरू कर

viral video surfaced

गढ़ी भरल निवासी ने बताया कि गांव में उनकी 3 एकड़ जमीन है और यह जमीन अभी मुस्तर के खाते में है और इस जमीन पर कोर्ट का स्टे लगा हुआ है। गत 9 जुलाई को करीब एक दर्जन महिला पुरुषों ने ट्रैक्टर व लाठी-डंडों के साथ लेकर अचानक ही इस जमीन को जोतना शुरू कर दिया। जब गांव में हमें इस बात का पता चला तो हम खेत की तरफ दौड़ पड़े।और वहां जाकर हमने जैन सिंह व अन्य लोगों से खेत न जोतने की बात कही, हम ने यह भी बताया कि इस खेत पर स्टे लगा हुआ है कानून जो फैसला करेगा|
viral video surfaced
वह हमें मंजूर होगा जब तक आप इस खेत में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करें लेकिन जैन सिंह इत्यादि नहीं माने और उन्होंने पहले से ही लाठी-डंडों से लैस सभी ने हमारे ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया जो वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं जैन सिंह ने ट्रैक्टर चलाकर खेत को जोतना शुरू कर दिया और ज़ब महिपाल वह कुछ साथियों ने उसे रोकना चाहा तो जैन सिंह ने ट्रैक्टर को महिपाल के ऊपर चढ़ा दिया। आसपास खड़े लोगों ने किसी प्रकार महिपाल को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला।  आज वह थाना प्रभारी से इस बारे में मिलने के लिए आए थे। 9 जुलाई को गढ़ी भरल में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। शिकायतकर्ता की शिकायत पर दो महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा|


ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत

Connect With Us: Twitter Facebook