Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash का वायरल वीडियो, एयरपोर्ट पर साथ दिखे, ब्लश करते हुए छाए सोशल मीडिया पर

0
61
Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash का वायरल वीडियो, एयरपोर्ट पर साथ दिखे, ब्लश करते हुए छाए सोशल मीडिया पर
आज समाज, नई दिल्ली: क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। अब एक बार फिर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है और वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये दोनों मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। चहल के हाथ में दो सूटकेस हैं और उनके साथ चल रही हैं RJ महवश, जो अपने कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं।

दोनों बेहद खुश आ रहे नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में युजवेंद्र चहल पिंक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं महवश शॉर्ट्स और ओवरसाइज्ड जैकेट में दिखाई दे रही हैं। दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर ब्लशिंग साफ दिखाई दे रहा है। चहल कुछ कहते हैं, महवश मुस्कराती हैं और फिर बस की ओर बढ़ जाती हैं। अब ऐसे पलों को देखकर फैंस यही कह रहे हैं – “भाई, ये दोस्ती नहीं प्यार है!”

फैंस मान रहे रिलेशनशिप का हिंट  

वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स अब इस बात को मानने को तैयार नहीं कि ये दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हर बार इनकी साथ में मौजूदगी को फैंस रिलेशनशिप का हिंट मान रहे हैं। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह #ChahalMahvash ट्रेंड कर रहा है।
हाल ही में जब महवश एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में चहल को चीयर करती नजर आई थीं, तभी से इन दोनों के रिश्ते पर सवाल उठने लगे थे। दोनों अक्सर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हैं, साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं और अब पब्लिक अपीयरेंस भी देने लगे हैं। ऐसे में फैंस यही पूछ रहे हैं – क्या जल्द आएगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट?