Viral Video: सड़क पर जानलेवा स्टंट, VIDEO देख छूट जाएंगे पसीने

0
108
Viral Video: सड़क पर जानलेवा स्टंट, VIDEO देख छूट जाएंगे पसीने

Viral Video: भारत को “जुगाड़ का देश” कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां के लोग अपनी क्रिएटिविटी और समस्याओं को हल करने की अनूठी क्षमता के लिए मशहूर हैं।

किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने का तरीका, भारतीयों के पास

चाहे वह रोजमर्रा की जिंदगी की समस्याएं हों या किसी कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने का तरीका, भारतीयों के पास हमेशा कुछ न कुछ “जुगाड़” मौजूद रहता है। वहीं इसी बिच एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर आप भी कहेंगे क्या जुगाड़ लगाया है।

डबल डेकर बस और ट्रेन के बाद अब पेश है डबल डेकर बाइक

डबल डेकर बस और ट्रेन के बाद अब पेश है डबल डेकर बाइक । इंटरनेट पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मॉडिफाई बाइक पर चार लोग सवार होकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BS KE EXPERIMENT 🧨 (@artist.bs_yt)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर artist.bs_yt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 47 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन भी दिया है।

इस वीडियो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा वाह भाई क्या जुगाड़ किया है, धूप और बारिश का झंझट ही खत्म। वहीं एक ने लिखा की बाइक के ऊपर अब आदमी सो भी सकता है।

Bhojpuri song: ‘सामान चुनमुनिया’ सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस देख सब हुए पानी-पानी