Viral Video: सोशल मीडिया में घर की छत पर ‘लाम्बा लाम्बा घूंघट’ गाने पर डांस करते एक भाभी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यह डांस वीडियो रविवार, 3 नवंबर को ही शेयर किया गया है। गहरे भूरे रंग की साड़ी में अजय हुड्डा, हरजीत दीवाना के गाने ‘लाम्‍बा लाम्‍बा घूंघट’ पर कमर मटका रही इस हसीना का नाम नीलू मौर्या है।

वह यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल चलाती हैं, जहां नए-पुराने सुपरहिट गानों पर डांस कवर शेयर करती रहती हैं। नीलू के इस नए डांस वीडियो को भी दर्शकों ने अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स दिया है।

लोग भाभी जी के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह सुपर से भी ऊपर डांस है, तो किसी ने कहा है कि साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाभी जी ने कमाल का डांस किया है… दिन बना दिया।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन