आज समाज डिजिटल, करनाल:
Viral Audio in Dowry Case : कर्णनगरी के नाम से विख्यात करनाल में दहेज का नया मामला सामने आया है। शादी में फेरे शुरू होने ही वाले थे कि दूल्हे ने गाड़ी और 20 लाख रुपये कैश की मांग कर दी। दूल्हे को गाड़ी भी मामूली नहीं बल्कि फार्च्यूनर चाहिए थी।मामला बढ़ने पर थाने तक पहुंच गया। वधु के पिता ने सिसकते हुए कहा कि भगवान किसी को ऐसा दिन न दिखाए। वहीं दूल्हे ने इस वाकये से इनकार कर दिया।
अब एक आडियो वायरल हो रहा है। यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि दूल्हा जींद का रहने वाला है। वह तीन साल से शिलांग में आइसीएआर में साइंटिस्ट भी है। जबकि दुल्हन उत्तर प्रदेश की बागपत जिले के आरकीपुर खेड़ी की है। लड़की लॉ और पंजाब यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही है। अभी हरियाणा सरकार के पंचकूला में उच्च शिक्षा विभाग में लीगल एडवाइजर के तौर पर अस्थायी रूप से नौकरी कर रही है। दोनों की शादी तय हुई थी, लेकिन दहेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
पहले आडियो में दुल्हन के पिता और दूल्हे की बातचीत का दावा
दुल्हन का पिता: कल पापा आए थे बातचीत करने… तो कैसे करना है आगे… तो.. वो गाड़ी की बात कर रहे थे… तो कह रहे थे कि अभी रहने देना.. ऐसा कुछ कह रहे थे… तो कैसे करना है..
नसीब : मेरे पापा ने बता ही दिया होगा…
दुल्हन का पिता : पापा ने तो बता दिया… मैं यही कह रहा था कि एक बार नसीब से बात करके देखूंगा… उन्होंने यह बताया था कि नसीब कह रहा था कि अभी रहने देना.. एकाध साल बाद नई ले लूंगा… इस तरह की बात कही थी…
नसीब : हां… जरूरत पड़ेगी तो खुद ले लूंगा..
दुल्हन का पिता : हम्म…
नसीब : अगर जरूरत पड़ेगी तो खुद ही ले लूंगा
दुल्हन का पिता : हां… नहीं.. वो तो है.. अभी फिलहाल वहां ले जाने की भी प्राब्लम होगी न… फिर खड़ी रहेगी..
नसीब : मुझे तो अभी जरूरत नहीं है कार का… मुझे तो चलाना भी नहीं आता.. मेरा काम चल रहा है.. तो वही मैं बोला था कल पापा को भी..
दुल्हन का पिता : हां वो कह रहे कि वो कह रहा था कि न मेरे को आती चलानी और न कोमल को..
नसीब : चलाना तो बड़ी बात नहीं है…
दुल्हन का पिता : वो तो सीख लेंगे वो तो कौन सी बड़ी बात है
नसीब : लेकिन.. हां जरूरत नहीं है अभी…
दूसरे आडियो को लेकर दूल्हे पक्ष का दावा है कि यह दुल्हन कोमल और दूल्हे नसीब के बीच हुई बातचीत है। इस आडियो में लड़की के पिता से नसीब की बात से अगली बातचीत होती है…(Viral Audio in Dowry Case)
नसीब : तुम्हारे पापा कार क्यों दे रहे हैं…यार…
लड़की : कार्ड..
नसीब : कार… मेरे पापा गए थे न उस दिन… मेरे पापा मेरे भाई गए थे
यहां लड़की कुछ कहती है लेकिन समझ नहीं आता… उसके बाद नसीब बोलता है…
नसीब : मुझको नहीं चाहिए, मैं तुम्हें पहले भी शायद बोला था न.. मेरे पास सब है…
लड़की : मुझको चाहिए हो तो..
नसीब : तुमको चाहिएगा न… तो जो मेरे पास है वही रहेगा… ऐसा नहीं कि मैं यहां से लेके तुमको दूंगा…ऐसा नहीं होने वाला है…
लड़की : पापा ने बता दिया था.. कि तुमने मना कर दिया है.. और मैं पापा को आलरेडी बता चुकी थी…
नसीब : क्या..
लड़की : कि… पापा आपको मना करेंगे.. क्योंकि वो मुझे मना कर चुके हैं… पापा ने कहा-मैं एक बार ट्राई करके देख लेता हूं….।
Viral Audio in Dowry Case
Chandigarh News: कंस्ट्रक्शन उद्योग की अग्रणी कम्पनी टाटा हिताची ने बड़े स्वाभिमान से भारत कंस्ट्रक्शन…
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…