फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने शनिवार अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। यह पहल भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हर बूथ पर मां के नाम पर पेड़ लगाने का अभियान का हिस्सा है।
इसके अलावा आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सुबह सेक्टर-14, सेक्टर-18ए, सेक्टर-19, बुढ़ेना गांव के सरकारी स्कूल, पदम नगर गली नंबर-1, श्रद्धा मंदिर पब्लिक स्कूल, पार्क फ्लोर सेक्टर 81 के बूथ पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सभी सेक्टर के आरडब्लूए प्रधान कुलदीप सिंघल, वीरेंद्र मखीजा,अजय नरवत जनरल सेक्रेटरी, राज कुमार राज, निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, रणजीत भाटी, मनोज चंदिला, रामू चौधरी, धर्मबीर प्रधान, सुभाष भगत, दीपक चौधरी, सोहनलाल प्रधान, नीरज शर्मा जनरल सेक्रेटरी के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने इस अभियान में बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया।
—
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल मां के नाम पर पौधा लगाते हुए।
—
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.