Vipin Singh Parmar Statement
आज समाज डिजिटल, पालमपुर
सुलाह विधान सभा क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्गों के निर्माण से साथ-साथ गांव-गांव में संपर्क सड़क मार्गों का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। देवी टीला गांव को सड़क से जोड़कर वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है इसके लिये सभी लोग बधाई के पात्र हैं। ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी।
उन्होने कहा कि चिडन से थिरक वाया देवी टीला 9 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर नाबार्ड के अंतर्गत 6.5 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। उन्होंने देवी टीला सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा माता मंदिर देवी टिल्ला के सौन्दर्यकरण के लिए नई राहें नई-मंजिले योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर वर्ग को राहत : परमार
परमार ने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर वर्ग को राहत दी है। उन्होंने कहा कि सामजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 70 से कम कर 60 वर्ष किया गया है और इससे आय की कोई सीमा नहीं होगी। इससे प्रदेश के साढ़े 7 लाख लोगों को सामजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिये हिमकेयर कार्ड अब पूरा वर्ष बनेगें और इसकी वैधता अब 3 वर्ष की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय और पंचायती राज संस्थाओं से चुने प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की गई।
उन्होंने इस अवसर पर भण्डारे के लिए 15 हजार रुपए और ओम महिला मण्डल लाहड़ ठाकरां को 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
तीन दिवसीय पुढवा छिंज मेले के समापन Vipin Singh Parmar Statement
इसके उपरान्त उन्होंने तीन दिवसीय पुढवा छिंज मेले के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक भी हैं। मेलों के आयोजन से लोगों में प्यार, सद्भावना, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कुश्ती में विजेता पहलवानो को समानित किया। उन्होंने छिंज मेला कमेटी को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मोके पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, एसडीएम धीरा डॉ0 आशीष शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत काहन पट्ट कंचना देवी, प्रधान चम्बी सुषमा देवी, उप प्रधान काहन पट्ट सुरजीत सिंह, बीडीओ भेडू महादेव सिकंदर कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मुनीश सहगल, मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, मन्दिर कमेटी प्रधान कुलदीप चन्द, उपप्रधान सुरजीत सिंह, मदन लाल, सन्तोष कुमार, खेम चन्द, लाल चन्द, मन्दिर पुजारी बैसाखी राम, बर्फी राम, मिलाप चन्द, मेला कमेटी प्रधान ओंकार सिंह बालिया, उपप्रधान मनजीत पटियाल, सचिव भगबान सिंह बालिया, सचिव सुधीर बालिया, महिंद्र बालिया, अनिल सोनी, रण बहादुर बालिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Vipin Singh Parmar Statement
Connect With Us : Twitter Facebook