कानपुर। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। कल लखनऊ में विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ और आज जुमे की नमाज के बाद आज कानपुर में प्रदर्शन हिंसक हो गया। यूपी के कानपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, बहराइच में पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारी हिंसक हुए और जगह-जगह आगजनी हुई। कानपुर में नमाज पढ़ने के बाद जुलूस निकला रहे प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पत्थरबाजी की। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की योजना कानपुर के पास मौजूद यतीमखाने में एक जलसा करने की थी, मगर पुलिस ने उन्हें वहां से पहले ही रोकने की कोशिश की और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रदर्शनकारियों ने मरी कंपनी पुल को कब्जे में ले लिया, जिसे पुलिस ने खाली कराने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों में संघर्ष बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की चार बाइकें भी फूंक दी। कानपुर के पास ही परेड चौक पर भी प्रदर्शन हुआ। डीएम विजय विश्वास पांडे ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया गया। हमने किसी पर भी लाठीचार्ज नहीं किया। ब्
कानपुर समेत 15 जगहों पर हैं इंटरनेट सस्पेंड:
लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बेरली, मऊ, संभल, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, प्रयागराज।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.