Aaj Samaj (आज समाज), Violence, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर बुधवार को निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो जगह हिंसा हो गई जिसमें कम से कम 18 लोग घायल हो गए। मुर्शिदाबाद जिले व पूर्वी मिदनापुर में झड़पेंं हुई हैं। मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा शहर में उस समय दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ जब मस्जिद के पास से शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस बीच बम फटने की भी जानकारी है।
- झड़पों में कम से कम 18 लोग घायल
धारा 144 लागू, स्थिति नियंत्रण में
संघर्ष के बाद बेलडांगा में अब भी तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि झड़प शक्तिपुर इलाके में हुई और वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। तनाव की स्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। हालांकि, रात में झड़प की कोई नई घटना नहीं हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बीजेपी के 5 कार्यकर्ता गिरफ्तार
बीजेपी का आरोप है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया और पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा व आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बीजेपी ने बताया है कि इस दौरान पुलिस ने पार्टी के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस बीच बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल मौके पर पहुंची और पार्टी कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। बीजेपी ने रातभर प्रदर्शन किया। नंदीग्राम में बीजेपी का दफ्तर जलाने का भी आरोप है।
पुलिस पर शरारती तत्वों से मिलने का आरोप
बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया। उन्होंने ममता सरकार की पुलिस के भी शरारती तत्वों के साथ मिलने का आरोप लगाया। सुवेंदु अधिकारी ने गवर्नर को चिट्ठी लिखकर राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करने और रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
- Gujarat Accident: कार ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कार सवार सभी 10 लोगों की मौत
- Weather 18 April 2024: उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बारिश, दक्षिण में लूका अलर्ट
- Kejriwal News: जेल से सरकार चलाने के लिए केजरीवाल की और से याचिका दायर
Connect With Us : Twitter Facebook