आज समाज डिजिटल, Violence on Cricket Debate : इटावा में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। क्रिकेट की बहस से शुरू हुआ मामला इतना बढ़ गया कि देखते देखते ही दो पक्षों से पत्थरबाजी शुरू हो गई। लोगों ने बताया कि घटना में कुछ लोग मस्जिद के पास की छतों से पत्थरबाज ईंट फेंकते नजर आए। हालांकि पुलिस ने मौका रहते मामला शांत कराया। वर्तमान में पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। पूरा मामला इटावा थाना शहर कोतवाली इलाके का है।
बताया जा रहा है कि क्रिकेट मैच पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच चर्चा इस कदर बढ़ गई कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार ये विवाद पिछले कुछ समय से लागतर चला आ रहा था। ये विवाद अचानक रविवार देर रात गहरा गया और आपस में दो गुट भिड़ गए और पत्थरबाजी हुई।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन क्रिकेट से शुरू हुए इस बवाल से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात सामने आ रही है। इस बारे में सहायक पुलिस अधिक्षक ने बताया कि दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की, हालांकि इसमे किसी को चोट नहीं आई है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है और जो बचे हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
भारी पुलिस बल तैनात (Violence on Cricket Debate)
इटावा में हुए दो पक्षों में बवाल के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि रविवार को एक क्रिकेट मैच को लेकर पुरुषों के दो समूहों के बीच पथराव की घटना हुई। दो पार्टियों में पथराव हुआ था।
अफवाहों पर ध्यान ना दें
दोनों पार्टियों में पहले भी क्रिकेट टीम के आधार पर हाथापाई हुई थी। शनिवार को फिर से उनका मैच हुआ और शनिवार के मैच की चर्चाओं ने रविवार की पथराव की घटना को जन्म दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कार्रवाई की गई है। अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, किसी प्रकार की कोई गोली नहीं चलाई गई।
यह भी पढ़ें : निलंबित IAS पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप तय, शुरू होगा मुकद्दमा