Violence in Jafrabad and Bhajanpura in Delhi, death of police constable, Section 144 applied in many areas: दिल्ली के जाफराबाद और भजनपुरा में हिंसा, पुलिस कांस्टेबल की मौत, कई इलाकों में धारा 144 लागू

0
556

नई दिल्ली। दिल्ली के कुछ इलाकों में सीएए को लेकर हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को भजनपुरा और जाफराबाद में सीएए के विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग हिंसात्मक हो गए। जाफराबाद में सीएए के विरोध में बैठे लोगों ने कई वाहनों को आग लगा दी। वहां पत्थरबाजी में जाफराबाद में कई मकानों के शीशे टूट गए। यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने घरों में आग लगा दी। जबकि भजनपुरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी। दिल्ली पुलिस ने प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी है।  हिंसा के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से संजय बरतने की बात कही। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव में गड़बड़ी के बारे में बहुत परेशान करने वाली खबर है। मैं एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं।’वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें। हिंसा में सबका नुकसान है। हिंसा की आग सबको ऐसा नुकसान पहुंचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती। बता दें कि इस हिंसक प्रदर्शन में गोकुलपुरी एसीपी आॅफिस में तैनात कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि दिल्ली पुलिस और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं।