पुलिस ने दिसंबर माह में 4503 चालान कर लगाया 34 लाख 77 हजार का जुर्माना:सुरेंद्र

0
309
Violators of traffic rules will not be spared under any circumstances.
Violators of traffic rules will not be spared under any circumstances.

इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र :
हेल्मेट ना पहनने वालों के किए 1161 चालान, ओवर स्पीड के किए 85 चालान, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं जाएगा बख्शा।

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 26 स्कूल बसों के भी चालान किए

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने दिसंबर 2022 में कुल 4503 चालान किए गए और इसके तहत 34 लाख 77 हजार 700 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 26 स्कूल बसों के भी चालान किए गए है।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया जिसमें ईस्ट, वेस्ट और हाईवे शामिल है। इन जोनों में यातायात पुलिस की पीसीआर, राइडर व अन्य यातायात पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 4503 चालान किए है और इन वाहन चालकों पर 34 लाख 77 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया है। इन चालान में हेल्मेट, सीट बेल्ट और अन्य तरह के चालान शामिल है।

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के 85 चालान, बिना हेलमेट के 1161 चालान, बिना सीट बेल्ट के 171 चालान, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर 2 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर शून्य चालान, लैन चेंज के 666 चालान, ट्रिपल राइडिंग 33 चालान, गलत साइड ड्राइविंग के 654 चालान, गलत पार्किंग के 342, रेड लाइट जंप के 0 चालान, नियमों की पालना ना करने पर स्कूल बसों के 26 चालान, सीसीटीवी कैमरा के 1041 चालान व अन्य 708 चालान किए गए है। इस तरह यातायात पुलिस द्वारा 4503 चालान करके 34 लाख 77 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते और पार्किंग करते समय नियमों की पालना करे ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें : महेंद्रगढ़ सब डिपो भवन व वर्कशॉप चालू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook