Punjab CM News : पर्यावरण नियमों का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त : मान

0
128
Punjab CM News : पर्यावरण नियमों का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त : मान
Punjab CM News : पर्यावरण नियमों का उल्लंघन नहीं होगा बर्दाश्त : मान

कहा, प्रदेश में किसी को भी प्रदूषण फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार पंजाब में प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदूषण को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी को भी प्रदूषण फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पर्यावरण नियमों का कोई भी उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मान ने कहा कि प्रदेश की हवा, पानी को स्वच्छ रखना हमारी सभी की जिम्मेदारी है और हमें इसमें अपना पूरा योगदान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : रिश्तों से इस हद तक आहत हुई वृद्धा की खुद को दी खौफनाक सजा

बायोगैस प्लांट होगा प्रदूषण मुक्त

सीएम ने इस बात का भरोसा दिलाया कि लुधियाना के गांव घुंगराली में स्थापित हो रहा बायोगैस प्लांट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होंने गांव वासियों को स्पष्ट रूप से जानकारी दी कि प्लांट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा और किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गांव वासियों को बताया कि प्लांट मालिकों ने राज्य सरकार के साथ लिखित समझौता किया है कि उनका प्लांट पर्यावरण संबंधी सभी नियमों का पालन करेगा।

किसान वैज्ञानिक तरीके से करें धान के अवशेषों का निपटान

सीएम ने प्रदेश के किसानों से अपील की कि वे अपने खेतों में मौजूद धान के अवशेषों का प्रबंधन वैज्ञानिक तरीकों से करें न कि आग लगाकर। मान ने कहा कि प्रदेश सरकार सब्सिडी पर किसानों को ऐसी मशीनें मुहैया करवा रही है जो मिट्टी में ही अवशेषों को खत्म कर देतीं है। किसानों को उन मशीनों का प्रयोग करते हुए धान अवशेषों का निस्तारण करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  Punjab Crime Report : राज्य में छोटे अपराध पर लगाम लगाना जरूरी : डीजीपी

यह भी पढ़ें : Dera Beas Breaking News : ब्यास डेरा मुखी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी