नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रामलीला परिषद के राजाराम पालडी रंगमंच पर लक्ष्मण शक्ति की भव्य लीला का मंचन किया गया। जिसमें श्री कृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता राव तुलाराम स्कूल सुरजनवास के चेयरमैन विनोद यादव ने की। अध्यक्षता कर रहे विनोद यादव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए विनोद यादव ने कहा कि हमें अपने बच्चों को रामलीला का मंचन अवश्य दिखाना चाहिए जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी में सनातन धर्म की जागृति आ सके और संकर पैदा हो सकें।
परिषद के रंगमंच पर लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन
रामलीला के रंगमंच पर रावण अंगद संवाद में रावण बने दिनेश मेहता और अंगद बने नवोदित कलाकार पुनीत शर्मा ने अपनी बेहतरीन संवाद अदायगी से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। लक्ष्मण मेघनाथ के युद्ध के दौरान लक्ष्मण नीरज तिवाड़ी और मेघनाथ के अभिनय में अभिषेक डागर ने अपनी संवाद अदायगी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लक्ष्मण मेघनाथ के हवा में युद्ध और उनकी तलवारों से निकलती चिंगारियों के दृश्य ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिये।
हनुमान का आकाश मार्ग से संजीवनी लाना रहा मुख्य आकर्षण
लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध के दौरान ब्रह्मशक्ति से लक्ष्मण के मूर्छित हो जाने पर लंका के सुखेन वैध द्वारा द्रोण पर्वत से सूर्योदय से पहले संजीवनी आने पर लक्ष्मण के प्राण बचने की बात कही गई जिस पर रामभक्त हनुमान आकाशमार्ग से उड़कर संजीवनी लेने जाना व पर्वत सहित आकाशमार्ग से वापस आने के दृश्य ने उपस्थिति को भाव विभोर कर दिया। जिससे सारा प्रांगण जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर सभी दर्शको ने उठाया लुत्फ
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चेतनप्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवाड़ी, अनिल कौशिक, प्रधान दिनकर बोहरा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, महेश जोशी, नगरपालिका की उपप्रधान मंजु कौशिक, विक्रम कोका, रामचन्द्र जांगड़ा, विक्की प्रजापत, मिथलेश आजाद, प्रमोद तिवाड़ी, अशोक जांगड़ा, लालचंद कोका, राजेन्द्र पोपली, राजेश लावणिया, अरविन्द जांगड़ा सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :आरपीएस में शारदीय नवरात्रि महानवमी का पर्व मनाया हर्षोंल्लास
ये भी पढ़ें : नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में भाषण प्रतियोगिता आयोजित