Vinod Kambli openly talks with Rajiv Mishra …विनोद कांबली ने दिल खोलकर की राजीव मिश्रा से बातचीत…सचिन संग बांडिंग के बारे में

0
574

विनोद कांबली आपसे पहला सवाल यही है कि लॉकडाउन में क्या कुछ एक्टिविटीज रही कैसे रहा आपका यह लॉकडाउन, कैसे आपने अपने आप को घर में रोका

मैं यह लोग डाउन का समय अपने घर में बिता रहा हूं अपने बच्चों के साथ अपनी बीवी के साथ मतलब एक हम सबके भीतर अच्छे से बॉन्डिंग बन गई है इस लॉकडाउन के कारण पहले में प्रैक्टिस में बिजी रहता था कभी यहां कभी वहां जो बॉन्डिंग होनी चाहिए परिवार के साथ वह नहीं थी इस समय  के अंदर वह बोर्डिंग बहुत अच्छी हुई है , यह बॉन्डिंग जीवन के अंदर बहुत जरूरी है जो मैंने इस लोक डाउन के अंदर सीखा है ।
हर अंधेरे के बाद एक रोशनी आती है जैसे कि हाल ही के दिनों में दिनों में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज हुई अब इंग्लैंड पाकिस्तान के साथ खेलने को तैयार है इधर भारत में आईपीएल कराने को तैयार है तो मतलब अब लग रहा हे की रोशनी आ चुकी है और यह माहौल को खुशनुमा बना देगी क्या कहना चाहेंगे आप इस पर
जी बिल्कुल मैंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की पूरी सीरीज देखिए और मैं यही कहना चाहूंगा कि क्रिकेट जीता है वह लोक डाउन के बाद जिस मानसिकता के साथ क्रिकेट खेलने उतरे उन्होंने सबको बता दिया की माइंडसेट तक जरूरी है और क्रिकेट केसे  खेली जा सकती है
जैसे कि अब बीसीसीआई भी   क्रिकेट शुरू कर रही है आईपीएल शुरू करने वाली है बस ऐलान कितना बाकी है ऐसे में खिलाड़ी 2 महीने अपने घर वालों से दूर रहेंगे बस ग्राउंड , ग्राउंड से  होटल तो कैसे देखते हैं आप उस चीज को
यह तो अच्छी बात है आईपीएल शुरू होने वाला है क्योंकि सारे खिलाड़ी भी बहुत एक्साइटिड है सारे खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं अपने आप को फिट रख रहे हैं जैसे मैं सोशल मीडिया पर देख ही रहा हूं तो यह कैसे सारे खिलाड़ियों का मिलन होगा , देखिए जान है तो जहान है तो मै इतना  ही कहूंगा कि जो गाइडलाइंस है जो नियम बनाए गए हैं सारे खिलाड़ी फॉलो करें तो ही अच्छा होगा
  विनोद कांबली में आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं अगर आईपीएल में आपको किसी टीम के कोच बनने का ऑफर आया तो क्या आप इस ऑफर के लिए तैयार है
जरूर क्यों नहीं जब मैंने इतनी कोचिंग दी है इतने ऊंचे लेवल तक खेला हो आईपीएल का लेवल भी जानता हूं तू अगर ऐसा कोई ऑफर आता है तो मैं जरूर तैयार हूं मेरा जितना भी एक्सपीरियंस है मैं उसको जरूर बांटना चाहूंगा
कामिनी भाई जो आप सचिन की मिडिल सेक्स क्रिकेट एकेडमी के साथ जुड़े हैं उसके बारे में कुछ बताएं
जी हां जो यह सचिन की मिडिल सेक्स क्रिकेट एकेडमी है उससे में जुड़ा हूं , हमने सबसे पहले बहुत जगह जाकर कैंप करें फिर  इसकी शुरुआत करी , करीब अभी २०० बच्चे इससे जुड़े हुए हैं , उनके साथ भी में वक़्त बिता रहा हूं , अभी तो मैं उन सबको ऑनलाइन क्लासेज ही दे रहा हूं कि कैसे अपने आपको फिजिकली फिट बनाया जाता है और सबसे अच्छी बात यह कि जब सचिन ने मुझे इसके बारे में बताया तुम मुझे उन्होंने सीधा इंडिया का हेड बना दिया और उन्होंने मुझ में भरोसा जताया, मैं इस रिस्पांसिबिलिटी को इंजॉय कर रहा हूं और मैं वह सब सिखाना चाहता हूं जो सब हमने सीखा है , अभी लॉकडाउन में सभी बच्चों का एक ही सवाल होता है की क्रिकेट कब शुरू होगा  , लेकिन अभी सबसे पहले उनको मेंटली फिट बनाने की मेरी कोशिश है फिजिकली फिट रहने की भी टिप्स देता रहता हूं
जब भी आपका और सचिन का नाम एक साथ लिया जाता है तो हमेशा आपकी पार्टनरशिप्स के बारे में बात की जाती है जैसे कि आपने स्कूल टाइम में 600 प्लस की पार्टनरशिप करी थी तो क्या कभी बच्चे आपसे इन सब के बारे में पूछते हैं आप दोनों की बॉन्डिंग के बारे में
देखिए मैंने जो क्रिकेट खेलना है शुरू करो उसका पूरा क्रेडिट मेरे पिताजी को जाता है क्योंकि वह भी क्रिकेट खेला करते थे और लेकिन वह अभी इंडियन टीम के लिए सेलेक्ट नहीं हुए तो उनका एक सपना था कि मैं कभी सेलेक्ट नहीं हुआ लेकिन मेरा बेटा जरूर एक दिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा , और राजीव जिस पार्टनरशीप की आप बात कर रहे हैं वह 87 की बात है उस वक्त हम दोनों बैटिंग को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं सिर्फ और सिर्फ इंजॉय कर रहे थे  , हम दोनों हर बाउंड्री के बाद गाने गा रहे थे और मजे कर रहे थे , बॉलर्स बोल कर कर के थक गए थे यहां तक कि रो रहे थे और कैप्टन के पास जाकर बोल रहे थे कि अब तो बस करो , लेकिन राजीव सच बताता हूं कि उस दिन हम दोनों ने सोच रखा था कि हम दोनों 500 500 यानी हजार रन की पार्टनरशिप करेंगे लेकिन हमारे कोच नहीं माने और वह डिक्लेअर करने को बार-बार बोलते रहे और जब लंच हुआ तो उन्होंने साफ बोल दिया कि अब डिक्लेअर कर दीजिए उस वक्त में 349 पर था मैंने बोला भी कि सर सिर्फ 1 रन चाहिए उन्होंने बोला अब कुछ नहीं बस बहुत हुआ और नेक्स्ट डे हमें पता चला कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है वहीं से एक अच्छे सफर की शुरुआत हुई
आपने शुरुआत में बहुत सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था मैंने सुना है कि जब आपका रणजी   का पहला मैच था तो आपने पहले ही बोल पर छक्का मार दिया क्या यह सच है

जी हां यह सच है , हम सूरत में मैच खेल रहे थे वह भी मेट के ऊपर , और सामने लेफ्ट आर्म स्पिनर था और उसने बोल को फ्लाइट करा तो मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने आगे बढ़ कर एक लंबा छक्का मारा नॉन स्ट्राइक पर दिलीप सर खेल रहे थे उन्होंने जब यह देखा तो वह हैरान हो गया और मुझसे बोलने लगे कि तुम यह क्या कर रहे हो तो मैंने भी बोल दिया कि सर मैं तो ऐसे ही करता हूं हमारे सर ने ये ही सिखाया हैविनोद कांबली आपसे पहला सवाल यही है कि लॉकडाउन में क्या कुछ एक्टिविटीज रही कैसे रहा आपका यह लॉकडाउन, कैसे आपने अपने आप को घर में रोका

मैं यह लोग डाउन का समय अपने घर में बिता रहा हूं अपने बच्चों के साथ अपनी बीवी के साथ मतलब एक हम सबके भीतर अच्छे से बॉन्डिंग बन गई है इस लॉकडाउन के कारण पहले में प्रैक्टिस में बिजी रहता था कभी यहां कभी वहां जो बॉन्डिंग होनी चाहिए परिवार के साथ वह नहीं थी इस समय  के अंदर वह बोर्डिंग बहुत अच्छी हुई है , यह बॉन्डिंग जीवन के अंदर बहुत जरूरी है जो मैंने इस लोक डाउन के अंदर सीखा है ।
हर अंधेरे के बाद एक रोशनी आती है जैसे कि हाल ही के दिनों में दिनों में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज हुई अब इंग्लैंड पाकिस्तान के साथ खेलने को तैयार है इधर भारत में आईपीएल कराने को तैयार है तो मतलब अब लग रहा हे की रोशनी आ चुकी है और यह माहौल को खुशनुमा बना देगी क्या कहना चाहेंगे आप इस पर
जी बिल्कुल मैंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की पूरी सीरीज देखिए और मैं यही कहना चाहूंगा कि क्रिकेट जीता है वह लोक डाउन के बाद जिस मानसिकता के साथ क्रिकेट खेलने उतरे उन्होंने सबको बता दिया की माइंडसेट तक जरूरी है और क्रिकेट केसे  खेली जा सकती है
जैसे कि अब बीसीसीआई भी   क्रिकेट शुरू कर रही है आईपीएल शुरू करने वाली है बस ऐलान कितना बाकी है ऐसे में खिलाड़ी 2 महीने अपने घर वालों से दूर रहेंगे बस ग्राउंड , ग्राउंड से  होटल तो कैसे देखते हैं आप उस चीज को
यह तो अच्छी बात है आईपीएल शुरू होने वाला है क्योंकि सारे खिलाड़ी भी बहुत एक्साइटिड है सारे खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं अपने आप को फिट रख रहे हैं जैसे मैं सोशल मीडिया पर देख ही रहा हूं तो यह कैसे सारे खिलाड़ियों का मिलन होगा , देखिए जान है तो जहान है तो मै इतना  ही कहूंगा कि जो गाइडलाइंस है जो नियम बनाए गए हैं सारे खिलाड़ी फॉलो करें तो ही अच्छा होगा
  विनोद कांबली में आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं अगर आईपीएल में आपको किसी टीम के कोच बनने का ऑफर आया तो क्या आप इस ऑफर के लिए तैयार है
जरूर क्यों नहीं जब मैंने इतनी कोचिंग दी है इतने ऊंचे लेवल तक खेला हो आईपीएल का लेवल भी जानता हूं तू अगर ऐसा कोई ऑफर आता है तो मैं जरूर तैयार हूं मेरा जितना भी एक्सपीरियंस है मैं उसको जरूर बांटना चाहूंगा
कामिनी भाई जो आप सचिन की मिडिल सेक्स क्रिकेट एकेडमी के साथ जुड़े हैं उसके बारे में कुछ बताएं
जी हां जो यह सचिन की मिडिल सेक्स क्रिकेट एकेडमी है उससे में जुड़ा हूं , हमने सबसे पहले बहुत जगह जाकर कैंप करें फिर  इसकी शुरुआत करी , करीब अभी २०० बच्चे इससे जुड़े हुए हैं , उनके साथ भी में वक़्त बिता रहा हूं , अभी तो मैं उन सबको ऑनलाइन क्लासेज ही दे रहा हूं कि कैसे अपने आपको फिजिकली फिट बनाया जाता है और सबसे अच्छी बात यह कि जब सचिन ने मुझे इसके बारे में बताया तुम मुझे उन्होंने सीधा इंडिया का हेड बना दिया और उन्होंने मुझ में भरोसा जताया, मैं इस रिस्पांसिबिलिटी को इंजॉय कर रहा हूं और मैं वह सब सिखाना चाहता हूं जो सब हमने सीखा है , अभी लॉकडाउन में सभी बच्चों का एक ही सवाल होता है की क्रिकेट कब शुरू होगा  , लेकिन अभी सबसे पहले उनको मेंटली फिट बनाने की मेरी कोशिश है फिजिकली फिट रहने की भी टिप्स देता रहता हूं
जब भी आपका और सचिन का नाम एक साथ लिया जाता है तो हमेशा आपकी पार्टनरशिप्स के बारे में बात की जाती है जैसे कि आपने स्कूल टाइम में 600 प्लस की पार्टनरशिप करी थी तो क्या कभी बच्चे आपसे इन सब के बारे में पूछते हैं आप दोनों की बॉन्डिंग के बारे में
देखिए मैंने जो क्रिकेट खेलना है शुरू करो उसका पूरा क्रेडिट मेरे पिताजी को जाता है क्योंकि वह भी क्रिकेट खेला करते थे और लेकिन वह अभी इंडियन टीम के लिए सेलेक्ट नहीं हुए तो उनका एक सपना था कि मैं कभी सेलेक्ट नहीं हुआ लेकिन मेरा बेटा जरूर एक दिन इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा , और राजीव जिस पार्टनरशीप की आप बात कर रहे हैं वह 87 की बात है उस वक्त हम दोनों बैटिंग को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं सिर्फ और सिर्फ इंजॉय कर रहे थे  , हम दोनों हर बाउंड्री के बाद गाने गा रहे थे और मजे कर रहे थे , बॉलर्स बोल कर कर के थक गए थे यहां तक कि रो रहे थे और कैप्टन के पास जाकर बोल रहे थे कि अब तो बस करो , लेकिन राजीव सच बताता हूं कि उस दिन हम दोनों ने सोच रखा था कि हम दोनों 500 500 यानी हजार रन की पार्टनरशिप करेंगे लेकिन हमारे कोच नहीं माने और वह डिक्लेअर करने को बार-बार बोलते रहे और जब लंच हुआ तो उन्होंने साफ बोल दिया कि अब डिक्लेअर कर दीजिए उस वक्त में 349 पर था मैंने बोला भी कि सर सिर्फ 1 रन चाहिए उन्होंने बोला अब कुछ नहीं बस बहुत हुआ और नेक्स्ट डे हमें पता चला कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है वहीं से एक अच्छे सफर की शुरुआत हुई
आपने शुरुआत में बहुत सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था मैंने सुना है कि जब आपका रणजी   का पहला मैच था तो आपने पहले ही बोल पर छक्का मार दिया क्या यह सच है

जी हां यह सच है , हम सूरत में मैच खेल रहे थे वह भी मेट के ऊपर , और सामने लेफ्ट आर्म स्पिनर था और उसने बोल को फ्लाइट करा तो मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने आगे बढ़ कर एक लंबा छक्का मारा नॉन स्ट्राइक पर दिलीप सर खेल रहे थे उन्होंने जब यह देखा तो वह हैरान हो गया और मुझसे बोलने लगे कि तुम यह क्या कर रहे हो तो मैंने भी बोल दिया कि सर मैं तो ऐसे ही करता हूं हमारे सर ने ये ही सिखाया है