Charkhi Dadri News: विनेश का राजनीति में आना निजी निर्णय: बबीता फोगाट

0
286
बबीता फोगाट
बबीता फोगाट

Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी-दादरी: पहलवान बबीता फोगाट ने अपनी बहन विनेश फोगाट के राजनीति में प्रवेश पर पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। बबीता ने कहा कि विनेश का राजनीति में आना उनका अपना निर्णय है, लेकिन उन्हें अपने गुरु, पापा महाबीर फोगाट, जो द्रोणाचार्य अवार्डी भी हैं, की बात माननी चाहिए थी। गुरु हमेशा सही राह दिखाता है और शिक्षा देता है। विनेश को भटकता हुआ देखकर कोई भी गुरु दुखी होता। बबीता ने कहा कि विनेश ने जल्दबाजी में राजनीति में कदम रखा, जबकि उनके पास 2028 ओलंपिक में गोल्ड जीतने का पक्का मौका था। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा ने फोगाट परिवार में फूट डालने में सफलता हासिल की, लेकिन जनता विधानसभा चुनाव में इसका सही जवाब देगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बबीता ने कहा कि पार्टी का एजेंडा हमेशा से फूट डालो, राज करो का रहा है और कांग्रेस ने परिवारों को तोड़ने का काम किया है।बबीता ने कहा कि भाजपा ने दादरी से टिकट नहीं देकर सही निर्णय लिया है, और इसमें उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे भाजपा के साथ खड़ी हैं और पार्टी के निर्णय का सम्मान करती हैं।