Bhiwani News: विनेश ने भाई को बांधी राखी, शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली

0
54
विनेश ने भाई को बांधी राखी, शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली
विनेश ने भाई को बांधी राखी, शगुन में 500 के नोट की गड्डी मिली

Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने पर मेडल से चूकी रेसलर विनेश फोगाट ने सोमवार को अपने पैतृक गांव बलाली में रक्षाबंधन का त्योहार बनाया। इस दौरान विनेश ने अपने भाई हरेंद्र फोगाट की कलाई पर राखी बांधी। भाई हरेंद्र फोगाट ने शगुन के तौर पर विनेश फोगाट को 500 के नोट की गड्डी दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विनेश फोगाट भाई के हाथ पर बंधी राखी को दिखाते हुए हंसी-मजाक करती दिख रही है। वीडियो में विनेश हंसते हुए ये कहती दिख रही कि ह्यमैं करीब 30 साल हो गई। पहले मुझे 10 रुपए मिलते थे। पिछले साल भाई ने 500 रुपए दिए थे, लेकिन इस बार मुझे (500 के नोट की गड्डी दिखाते हुए) ये मिला है। मेरे भाई ने जिंदगी में इतना ही कमाया है, जो मेरे हिस्से में आया। बता दें कि इस बार विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में 50 केजी फ्रीस्टाइल कुश्ती में हिस्सा लिया था। 6 अगस्त को एक ही दिन में तीन मैच खेलकर फाइनल में एंट्री करते हुए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। 7 अगस्त की रात को विनेश का गोल्ड मेडल के लिए मैच होना था। लेकिन उसी दिन सुबह विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि मैच से पहले उनका वजह 50ङॠ की कैटेगरी के लिहाज से 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।