सिल्वर मेडल की अपील पर फैसला आज
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने आज तड़के संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा- मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी। एक दिन पहले यानी 7 अगस्त को विनेश को पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई होने की बात सुनकर विनेश का स्वास्थ्य बिगड़ गया। वह पेरिस के अस्पताल में उपचाराधीन हैं। विनेश पहली बार 50 किलोग्राम कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 किलोग्राम में खेलती थीं। संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात उन्होंने अपने डिसक्वालीफाई के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट आॅफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की। उधर, देशवासियों ने सोशल मीडिया पर विनेश के लिए एक कैंपेन चलाया है। जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मुहिम छेड़ी है। कहा जा रहा है कि ये विनेश का हक है, जोकि उन्हें सह सम्मान दिया जाना चाहिए।

कोशिशों के बाद भी 50.100 किग्रा पर अटक गया वजन

मंगलवार सुबह विनेश का वजन जब किया गया तो वह 49.90 किग्रा था, जो 50 किग्रा कैटेगरी में खेलने के लिए काफी था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ गया। मेडिकल टीम ने रात भर विनेश का वजन घटाने की कोशिश की। उनसे एक्सरसाइज कराई गई, खाना नहीं दिया, पानी भी नहीं पीने दिया, बाल तक काटे गए। फिर भी वजन कम नहीं हुआ तो नाखून काटे गए और छोटे कपड़े तक पहनाए गए। विनेश का वजन कम हुआ, लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद उनका वजह 50.100 किग्रा पर अटक गया।