Panipat News: हरियाणा में विनेश फोगाट के ग्रैंड वेलकम की प्लानिंग, दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत तक रूट तैयार

0
117
हरियाणा में विनेश फोगाट के ग्रैंड वेलकम की प्लानिंग, दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत तक रूट तैयार
हरियाणा में विनेश फोगाट के ग्रैंड वेलकम की प्लानिंग, दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत तक रूट तैयार

2 एकड़ जमीन, 11 लाख रुपए व चौबीसी रत्न से सम्मानित करेंगे
Panipat News (आज समाज) पानीपत: पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिसक्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट की हरियाणा में ग्रैंड वेलकम की तैयारी चल रही हैं। विनेश 16 अगस्त को भारत आ सकती हैं। युवाओं ने दिल्ली एयरपोर्ट से सोनीपत के लिए विनेश फोगाट का रूट तैयार किया है। बीच में जगह-जगह विनेश का स्वागत किया जाएगा। उधर, पानीपत में युवाओं ने विनेश फोगाट को 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस जमीन पर विनेश अपनी खुद की कुश्ती एकेडमी खोले और शोषणमुक्त इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार करे। वहीं महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने फैसला किया है कि विनेश को चौबीसी रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधान सुभाष नंबरदार ने कहा कि विनेश के साथ साजिश की गई है। सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में फैसला लिया गया कि विनेश को भारत रत्न दिया जाए। साथ ही इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज करें।