Vinesh Phogat Retirement: चाचा महावीर फोगाट बोले, बेटी को अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे

0
160
Vinesh Phogat Retirement चाचा महावीर फोगाट बोले, अगले ओलंपिक के लिए बेटी को मनाएंगे।
Vinesh Phogat Retirement : चाचा महावीर फोगाट बोले, अगले ओलंपिक के लिए बेटी को मनाएंगे।

Vinesh Uncle And Coach Mahavir Phogat, (आज समाज), चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल से पहले बाहर हुई पहलवान विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान के बाद उनके चाचा की प्रतिक्रिया सामने आई है। चाचा व कोच महावीर फोगाट ने कहा है कि विनेश को अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे। ओवरवेट के चलते बुधवार को फाइनल मुकाबले से पहले फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया। इसके बाद आज विनेश ने संन्यास की घोषणा कर दी।

फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होना दुखद

महावीर फोगाट ने बताया कि विनेश के पेरिस से लौटने के बाद वह उन्हें अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे। उन्होंने कहा, इस बार ओलंपिक स्वर्ण पदक पक्का था, पर वह अयोग्य घोषित कर दी गई। यह दुखद है और इसलिए विनेश ने संन्यास लेने का फैसला किया है। महावीर ने कहा, एक बार जब वह वापस आ जाएगी, तो हम सभी उसे अगले ओलंपिक में भाग लेने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे।

जानें विनेश ने संन्यास के बारे में क्या लिखा संदेश

विनेश फोगाट ने आज सुबह अपनी मां के नाम संदेश लिखते हुए कहा ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना। आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।’ बता दें कि बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्हें कैटेगरी से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था।