Jind News : कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद जुलाना पहुंची विनेश फोगाट, समर्थकों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

0
118

Jind News (आज समाज) जींद: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी बनने के बाद विनेश रविवार को जुलाना पहुंचीं, जहां कार्यकतार्ओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विनेश फोगाट ने जुलाना में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए जनता से सीधा संवाद किया और कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा। विनेश फोगाट ने अपने संबोधन में कहा कि यह जो लोग हैं, वह दर्शक नहीं मेरे अपने हैं। इनके आशीर्वाद से कुश्ती में जीत हैं। अब एक नई जिंदगी की जंग हैं, इनके आशीर्वाद से इसमें भी पार निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ही हमें सड़क पर बैठाने वाले हैं। रेलवे में इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर विनेश ने कहा कि वह आगे का प्रोसेस है, इसको स्टडी किया जा रहा है। लीगली हर चीज को रेडी किया जा रहा है। बृजभूषण के बारे में कहा कि बृजभूषण कोई देश नहीं है। मेरे साथ मेरे अपने खड़े हैं। वही मेटर करते हैं, बृजभूषण कोई मेटर नहीं करता। यह जंग भी मेरे साथ खड़े लोगों के आशीर्वाद से जीत जाएंगे। विनेश ने कहा कि मेडल का दुख तो उसी दिन कम हो गया था, जब एयरपोर्ट से बाहर निकली थी और देशवासियों ने जो प्यार दिया था, वह दुख दूर हो गया था। राजनीति को मुश्किल होने के सवाल पर विनेश ने कहा कि वह अब 30 साल की हो गई हैं। आज तक मुश्किलों का ही सामना किया है। मुद्दों पर बोलते हुए विनेश ने कहा कि मुद्दे तो बहुत सारे हैं। अब बैठकर बात करूंगी, सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। भारतीय पहलवान विनेश फोगट के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि विनेश फोगट को कांग्रेस से टिकट दिया गया है। राहुल गांधी ने देश के खिलाड़ियों का सम्मान किया है।