Vinesh Phogat News: भारत की स्टार पहलवान ने किया संन्यास का ऐलान

0
151
Vinesh Phogat News भारत की स्टार पहलवान ने किया संन्यास का ऐलान
Vinesh Phogat News : भारत की स्टार पहलवान ने किया संन्यास का ऐलान

Vinesh Phogat Announces Retirement, (आज समाज), नई दिल्ली: अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुई विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में मांग को याद करते हुए उन्होंने लिखा, मां अब मेरी हिम्मत अब टूट चुकी है। बता दें कि विनेश को पिछले कल फाइनल मुकाबला खेलना था, मगर इससे पहले मामूली वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था और तब से वह पूरी तरह टूट चुकी हैं।

समर्थन करने वाले सभी लोगों का जताया आभार

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के बुधवार को बताया कि विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि विनेश का वजन तय मानक से महज 100 ग्राम अधिक था, इसलिए उन्हें अयोग्य करार दिया गया। बुधवार देर रात पेरिस के स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5.51 बजे विनेश फोगाट ने खेल पंचाट कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन आफ स्पोर्ट्स (CAS) में अपील कर ओलंपिक का रजत पदक संयुक्त रूप से देने की भी अपील की है। उनकी अपील पर आज फैसला आने की उम्मीद है। हालांकि, इस फैसले से पहले ही विनेश ने संन्यास का ऐलान करते अपने करोड़ों प्रशंसकों को चौंका दिया है।

अलविदा कुश्ती 2001-2024। : विनेश

विनेश फोगाट ने गुरुवार यानी आज सबको चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। इस दौरान उन्होंने खुद को समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार जताया। विनेश ने कहा कि वह सबकी ऋणी रहेंगी। अपने एक्स हैंडल- पर 24 साल के करियर का जिक्र करते हुए 29 वर्षीय पहलवान ने लिखा, ‘अलविदा कुश्ती 2001-2024।’ उन्होंने मां को याद कर उनसे माफी मांगते हुए लिखा, मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।’

पीएम मोदी सहित कई हस्तियों ने विनेश को बताया है चैंपियन

फाइनल से बाहर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत देश की खेल और सियासी जगत की कई हस्तियों ने पिछले कल विनेश को चैंपियन बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया था। विनेश ने मंगलवार को लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।