Vinesh Phogat: भारत की स्टार पहलवान फाइनल मुकाबले से पहले हुईं बाहर

0
132
National News : फोगाट का मामला लंबा चलेगा, विपक्ष की नजरें हरियाणा चुनाव पर
National News : फोगाट का मामला लंबा चलेगा, विपक्ष की नजरें हरियाणा चुनाव पर

Paris Olympics 2024, Day 12, (आज समाज), नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक का आज 12वां दिन है और इस बीच 140 करोड़ भारतीयों के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल, भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हो गई हैं। इसी के साथ उनका गोल्ड का सपना चकनाचूर हो गया। अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि की है।

विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन : पीएम मोदी

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें चैंपियन बताया है। पीएम ने लिखा, विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। मोदी ने कहा, काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। उन्होंने कहा, साथ ही, मैं जानता हंू चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

भारतीय दल निराश

आईओए अधिकारियों ने बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया। उन्होंने कहा, भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था।

ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान

मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विनेश पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में उन्होंने क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान पर डबल लेग अटैक किया और चार पॉइंट अर्जित कर उसे 5-0 से हराया था। इस बढ़त को उन्होंने अंत तक बनाए रखा और फाइनल में जगह बनाई। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं। सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।

फोगाट का यह तीसरा ओलंपिक

पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं। वहीं टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा क्लॉदजिन्स्काया से हार गईं। क्लॉदजिन्स्काया के सेमीफाइनल में हारने के बाद टूनार्मेंट में उनका रहना समाप्त हो गया, जिससे भारतीय के लिए रेपेचेज की उम्मीदें खत्म हो गईं।