Jind News : जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर विनेश फोगाट को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया

0
144
विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

Jind News (आज समाज) जींद: जींद में मंगलवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर ओलंपियन विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। विनेश फोगाट जब दोपहर 1 बजे खटकड़ टोल प्लाजा पहुंचीं, तो वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा, कई अन्य लोगों ने भी उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किए। विनेश फोगाट ने इस सम्मान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं लोगों के इस अपार प्रेम के लिए हमेशा ऋणी रहूंगी। मुझे हमेशा अपने लोगों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। जब मैं हिम्मत हार चुकी थी, तब इन्हीं लोगों ने मुझे उत्साहित किया और प्रेरित किया। अब मेरा एकमात्र लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। विनेश फोगाट का स्वागत ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ किया गया। इस दौरान खटकड़ टोल कमेटी के सदस्य कैप्टन भूपेंद्र जागलान और कैप्टन वेदप्रकाश बरसोला ने कहा कि हमारे जिले के सभी गांवों की ओर से विनेश को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया है। इस बेटी ने हरियाणा का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। विनेश फोगाट ने इस मौके पर किसानों की याद में बनाए जा रहे शहीद स्मारक के लिए भूमि पूजन भी किया। विभिन्न गांवों की पंचायतों की ओर से उन्हें नकद राशि देकर भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान विनेश फोगाट भावुक नजर आईं और उन्होंने अपने समर्थकों को इस प्रेरणा और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।