कांग्रेस ने टिकट आफर की, विनेश को 3, बजरंग को 2 सीटों का आॅप्शन दिया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच दोनों ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे दोनों के चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं। राहुल से मिलने के बाद दोनों कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी दोनों पहलवानों को टिकट का आॅफर दे चुकी है। विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों के आॅप्शन दिए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था- चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। इसे लेकर बुधवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की कोशिश है कि दोनों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाकर पहलवान आंदोलन को इखढ के खिलाफ भुनाया जा सके। फिलहाल कांग्रेस को विनेश फोगाट की हां का इंतजार है। बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस को पॉजिटिव संकेत मिले हैं, लेकिन बात विनेश पर टिकी हुई है।
विनेश को इन 3 सीटों का आफर
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट को जिन 3 सीटों का आॅफर दिया गया है, उनमें पहली 2 सीटें चरखी दादरी की दादरी और बाढड़ा है। वह इसी जिले के बलाली गांव की रहने वाली हैं। विनेश अगर दादरी से हामी भरेंगी तो उनका मुकाबला चचेरी बहन दंगल गर्ल बबीता फोगाट से हो सकता है। बबीता यहां से 2019 में इखढ की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं। इस बार भी वह टिकट की दावेदार हैं। विनेश को तीसरा आॅप्शन जींद की जुलाना सीट की दी गई है। यहां विनेश फोगाट का ससुराल है।
बजरंग को इन 2 सीटों का आफर
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बजरंग पूनिया को भी दो सीटों का आॅफर दिया गया है। बजरंग सोनीपत से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन यहां से कांग्रेस मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार को ही टिकट देना चाहती है। पंवार अभी एऊ केस में जेल में बंद हैं। वह चुनाव न लड़े तो उनके बेटे या बहू को टिकट मिल सकता है। कांग्रेस उनका टिकट काटकर यह संकेत नहीं देना चाहती कि मुसीबत के वक्त नेता का साथ छोड़ दिया। बजरंग ने झज्जर की बादली सीट में भी दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन यहां से कांग्रेस मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट फाइनल कर चुकी है। वत्स बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं, इसलिए कांग्रेस उनका टिकट काटकर ब्राह्मण वोट बैंक को नाराज नहीं करना चाहती। बजरंग को कांग्रेस की तरफ से बहादुरगढ़ और भिवानी का आॅप्शन दिया गया है। ये दोनों जाट बाहुल्य सीट हैं।
भूपेंद्र हुड्डा टिकट की पैरवी कर रहे
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र हुड्?डा ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की टिकट की पैरवी की। हुड्?डा ने कहा कि पहलवानों के साथ खड़े होने से हरियाणा में लोगों का समर्थन कांग्रेस के पक्ष में आएगा। केंद्रीय चुनाव समिति ने इसके लिए चर्चा के बाद हामी भर दी। हालांकि, चुनाव लड़ने या न लड़ने और सीट चुनने का फैसला विनेश और बजरंग पर छोड़ दिया है। पेरिस ओलिंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट ने 25 अगस्त को अपने पति सोमबीर राठी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान दीपक हुड्डा, उनकी पत्नी श्वेता और भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा भी मौजूद रहीं थीं।