Vinesh Phogat and Bajrang Punia कांग्रेस ज्वाइन करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आए

0
1094
Vinesh Phogat and Bajrang Punia कांग्रेस ज्वाइन करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आए
Vinesh Phogat and Bajrang Punia कांग्रेस ज्वाइन करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आए
  • साक्षी मलिक बोली- मेरे पास भी कई राजनीतिक ऑफर

Vinesh Phogat and Bajrang Punia | नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी है। आज 6 सितंबर को उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों को विधानसभा चुनाव में टिकट भी मिल सकती है। लेकिन कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। एक एक्स यूजर का कहना है कि अगर राजनीति ही करनी थी तो अपने जूनियर का करियर क्यों खराब किया।

वहीं एक अन्य एक्स यूजर ने पोस्ट किया ‘आज से आप पॉलिटीशियन है ! आपका मकसद चाहे जो भी था , आज के बाद आपको भी पॉलिटीशियन की तरह ही आलोचना झेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा ।’ इसके साथ ही बजरंग पूनिया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह बृजभूषण सिंह को सजा देने की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राजनीति करना उनका मकसद नहीं है।

वहीं एक वीडियो में विनेश फोगाट कह रही हैं कि मुझे राजनीति की कोई नॉलेज नहीं है।खैर इतना सब कुछ होने के बाद भी दोनों ने राजनीति ज्वाइन कर ली और अब देखना होगा की कांग्रेस उनको टिकट देती है या नहीं और दोनों क्या कमाल करते हैं।

साक्षी मलिक बोली- राजनीति ज्वाइन करना दोनों का अपना फैसला लेकिन मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी

Vinesh Phogat and Bajrang Punia
Vinesh Phogat and Bajrang Punia

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने से हर तरफ चर्चा का माहौल है। आंदोलन के दौरान उनकी साथी रही साक्षी मलिक ने कहा कि यह उनका पर्सनल फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी आॅफर आए हुए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जिस चीज से मैं जुड़ी हुई हूं, मैं उसको आखिर तक लेकर जाऊंगी। रेसलिंग में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’

बृजभूषण ने खुद पर लगे आरोपों को कांग्रेस की साजिश बताया

Brijbhushan Sharan Singh
Brijbhushan Sharan Singh

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भी पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बृजभूषण ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। ये तो अब किसी को बताने की जरूरत नहीं है। ‘जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है। दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है। मैंने पहले भी कहा था आज तो देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है।’ वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें : Davis Cup : चंद्र भूषण होंगे भारतीय डेविस कप टीम के मैनेजर

यह भी पढ़ें : Ambala News : सांगीतिक मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम रहीं मनीषा

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज की महिला सेल द्वारा सौंदर्य उत्पाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में चुनाव जागरूकता अभियान का सफल आयोजन