Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल

0
238
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल

Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार, 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश का जुलाना सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं, बजरंग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। इससे पहले दोनों रेसलर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। राज्य में एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश और बजरंग ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे। विनेश ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है। रेलवे ने मुझे जो अवसर दिया, उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।