Rohtak News : विनेश और बजरंग लालची: साक्षी मलिक

0
138
विनेश और बजरंग लालची: साक्षी मलिक
Rohtak News: विनेश और बजरंग लालची: साक्षी मलिक

ओलिंपियन साक्षी मलिक ने आटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में किए चौंकाने वाले खुलासे
कहा- बबीता फोगाट और तीर्थ राणा के कहने पर किया आंदोलन
बृजभूषण को हटाकर खुद डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष बनना चाहते थे दोनों
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: ओलिंपियन पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी आॅटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में कई बड़े व चौंकाने वाले खुलासे किए हैै। आटोबायोग्राफी में साक्षी मलिक ने विनेश, बजरंग, बबीता फोगाट और भाजपा नेता तीर्थ सिंह राणा पर निशाना साधा है। साक्षी मलिक ने अपनी आॅटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ में दावा किया है कि पहलवानों ने यौन उत्पीड़न को लेकर जो आंदोलन किया वह बबीता फोगाट और भाजपा नेता तीर्थ सिंह राणा के कहने पर किया। बबीता और तीर्थ सिंह राणा बृजभूषण को पद से हटाकर खुद डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद पर काबिज होना चाहते थे। साक्षी मलिक ने बजरंग और विनेश फोगाट को भी कटघरे में खड़ा किया है। साक्षी मलिक ने किताब में दावा किया ैि कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने लालच में आकर एशियाई गेम्स-2023 के ट्रायल्स में छूट ली। जिससे भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट के विरोध में पहलवान आंदोलन की छवि खराब हुई।

मुझे भी मेल करने को कहा गया लेकिन मैंने मना कर दिया। विनेश-बजरंग को कुछ लोगों ने प्रभावित किया। जिससे वे खेलों के लिए ट्रायल्स से छूट लेने की बात करने लगे। बजरंग और विनेश के ट्रायल्स से छूट लेने का अच्छा असर नहीं पड़ा। साक्षी मलिक ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक में विनेश के साथ कोई साजिश नहीं हुई। 100 ग्राम तो क्या 10 ग्राम ज्यादा होने पर भी युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (वहह) का नियम परमिशन नहीं देता। वहीं साक्षी ने कहा कि बचपन में ट्यूशन देने वाले शिक्षक ने मुझसे छेड़छाड़ की। मैं इसके बारे में अपने परिवार को नहीं बता सकी क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरी गलती थी।

बबीता और तीर्थ राणा ने दिलाई आंदोलन की परमिशन

पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर साक्षी मलिक ने कहा कि प्रोटेस्ट से 3-4 दिन पहले हमारी एक जगह मीटिंग हुई थी। तब मुझे बबीता फोगाट का फोन आया था कि क्या मैं आ रही हूं। मैंने बजरंग को फोन किया तो बजरंग ने कहा कि मैं भी जा रहा हूं, तू भी आ जा। तब हमें पता चला कि हम ऐसे प्रोटेस्ट करने वाले हैं और इसकी परमिशन बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने दिलाई थी।

यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना