Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी ने नयागांव का दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं। नयागांव ने उनके विकास के दावों की पोल खोल दी है। यहां गलियां उखड़ी पड़ी हैं। हल्की सी बरसात पर गालियां जलमग्न हो जाती हैं। अब बारिश का मौसम शुरू हुआ है। ऐसे में लोगों की समस्या और बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि यहां बरसाती पानी कई कई दिन तक जमा रहता है। जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना रहता है। जोशी ने कहा कि नयागांव की आबादी लगभग दो लाख के आसपास है। लेकिन मुख्यमंत्री मान को इनकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह एक बार नयागांव का दौरा करें ताकि उन्हें लोगों की परेशानी का एहसास हो सके।
विकास नगर, आदर्शनगर, पुराना दशहरा ग्राउंड ( वार्ड 20 और 14 के बीच), शिव मंदिर रोड जनता माडल स्कूल के निकट, जनता कालोनी रोड, बाबा बालक नाथ मंदिर वार्ड नंबर 14 और 18 के बीच, वार्ड नंबर 1 में कुमाऊं मंदिर के आसपास, कुमायूं भवन, वार्ड 12 में पुराना टोबा, खुड्डा अलिशेर से वार्ड 11 व 12 में बरसाती पानी कई कई दिन तक जमा रहता है। इससे स्थानीय लोगों खास कर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। यही नहीं कई जगह कच्ची गलियां हैं और कई जगह पवार ब्लॉक उखाड़ दिए गए हैं जिससे लोगों को समस्या और बढ़ गई है।
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…