आज समाज डिजिटल, मुंबई:
विंदू दारा सिंह बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। विंदू दारा सिंह ‘बिग बॉस 3’ में हिस्सा लेने और इसे जीतने के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे। वह मशहूर पहलवान और अभिनेता दारा सिंह के बेटे हैं। विंदू दारा सिंह किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी-कभी वह आईपीएल से लेकर निजी जिंदगी तक के विवादों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। आज विंदू दारा सिंह अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Vindu Dara Singh Birthday

विंदू दारा सिंह के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वह तब्बू के अच्छे दोस्त थे। उन्हें तब्बू की बड़ी बहन फराह से प्यार हो गया था। फरहा और विंदू को तब्बू ने ही मिलवाया था और दोनों ने 1996 में शादी कर ली। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 2003 में ही दोनों का तलाक हो गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच मनमुटाव शादी के बाद से ही शुरू हो गया था। बाद में दोनों के रिश्ते इतने खराब हो गए कि फरहा के दिमाग में सुसाइड के ख्याल भी आने लगे।

विंदू दारा सिंह और फरहा का तलाक 2003 में होने के बाद, इसी साल फराह ने सुमीत सहगल से शादी कर ली।

विंदू दारा सिंह ने भी मॉडल डीनो उमारोवा से दूसरी शादी की। इस कपल की एक क्यूट बेटी भी है। वहीं, फराह फिलहाल ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook