• स्कूलों के शौचालयों को किया जाएगा दुरुस्त

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को सचिवालय में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले को पॉलीथिन मुक्त करने को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिले को साफ स्वच्छ बनाना सब की जिम्मेदारी है। इस कार्य में ग्राम पंचायतों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की इस कड़ी में जिले के सभी स्कूलों के शौचालयों को भी दुरुस्त किया जायेगा। स्वच्छ अभियान की मॉनिटरिंग भी की जायेगी। राष्ट्रव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिन गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन गांवों में अभियान का असर दिखाई देना चाहिए। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गांव को शहरों की तर्ज पर चकाचक किया जायेगा। आगामी 31 मार्च से पूर्व इस कार्य को पूर्ण किया जाना है।

 

जिले के 178 गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी मुक्त व पॉलीथिन मुक्त किया जाएगा

उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में सरपंचों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। एक महीने के अन्दर जिले के 178 गांवों में स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी मुक्त व पॉलीथिन मुक्त किया जाएगा। स्कूलों के सभी शौचालयों की मरम्मत की जाएगी। इसमें स्कूल के अध्यापकों को नोडल अधिकारी नियुक्त करके कार्य किया जाएगा। अगर किसी स्कूल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नजर नही आती है तो उन अधिकारियों को चार्जशीट भी किया जाएगा। सरकार ने गांव को साफ-सुंदर बनाने को लेकर आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई है। इन नियुक्तियों में बढौतरी भी की है ताकि साफ-सुन्दर गांव नजर आएं।

 

गोबर गैस मैनेजमेंट की प्रगति की समीक्षा भी की

उपायुक्त ने बैठक में 7 सूत्रीय एजेंडे में ठोस कचरा प्रबंधन पर भी चर्चा की व गांव में कचरे के प्रबंधन के लिए बनाए जाने वाले शेड पर भी विचार किया। जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि 126 गांवों में शेड बनाने का कार्य किया जा रहा है। 15 गांवों में यह कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने बताया कि जिन गांवों में ग्राम पंचायत द्वारा कचरे को इकट्ठा करने के लिए ई-रिक्शा की मांग आती है उसे ई-रिक्शा उपलब्ध करवाई जाएगी। उपायुक्त ने गोबर गैस मैनेजमेंट की प्रगति की समीक्षा भी की।

 

सामुदायिक स्वच्छता व गोवर्धन प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी ली

उपायुक्त ने अधिकारियों से व्यक्तिगत शौचालयों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली जिसमें जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि 1621 शौचालयों का कार्य हो चुका है व 250 के करीब बाकी है। उपायुक्त ने सामुदायिक स्वच्छता व गोवर्धन प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि गांव में सूचना बोर्ड को दुरुस्त किया जाए। इनमें गांव की आबादी पंचायती जमीन से सम्बंधित सूचना क्यू शैल्टर या पंचायत घर में दीवार पर अंकित करके इसे दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को 31 मार्च से पूर्व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, डीडीपीओ सुमित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, बीडीपीओ इसराना विवेक, बीडीपीओ शक्ति व बीडीपीओ सुरेन्द्र, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप के अलावा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य

यह भी पढ़ें  : Astrologer Amichand Sharma : हरियाणा में नए व्यक्ति के सिर सजेगा सत्ता का ताज, करनाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अमीचंद शर्मा ने की भविष्यवाणीद्ध

Connect With Us: Twitter Facebook