करनाल : गांवों में कोविड टीकाकरण अभी लक्ष्य से दूर : डा. चौहान

0
351

प्रवीण वालिया, करनाल :
राहड़ा सहित हरियाणा के अनेक गांवों में कोविड टीकाकरण के आंकड़े बताते हैं कि अभी शत-प्रतिशत टीकाकरण की मंजिल दूर है। राहड़ा में अब तक लगभग 1400 ग्रामवासी कोरोना कवच रूपी वैक्सीन लगवा पाए हैं। अठारह से अधिक आयु के करीब छह हजार ग्रामवासी टीका लगवाने नहीं पहुंचे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह चौहान ने रहाड़ा के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए विशेष कोविड टीकाकरण शिविर में चिकित्सा अधिकारियों और ग्रामवासियों से संवाद में यह टिप्पणी की। नागरिक अस्पताल असंध के प्रभारी डा. जयपाल चहल इस अवसर पर उनके साथ थे ।
ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष ने उप स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित टीकाकरण शिविर में सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन न हो पाने के बारे में पूछा तो सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरिमोहन चहल ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग के बिना यह कर पाना कठिन है। इस पर समाजसेवी व शिक्षाविद मास्टर सुरेंद्र राणा ने कहा कि अगले शिविर में ग्रामोदय के स्वयंसेवक यह कार्य सम्भालेंगे और टीकाकरण के लिए ग्रामवासियों को जागरूक भी करेंगे। एस.एम.ओ. असंध डा. जे.पी. चहल ने बताया कि अभी तक लगभग 250 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और लगभग 50 लोग अभी कतार में हैं। रिंकल राणा और नरेंद्र राणा ने भी गांव में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए मिलजुल कर काम करने का संकल्प दोहराया। बालरोग विशेषज्ञ और असंध नागरिक अस्पताल के प्रभारी डा. चहल ने कहा कि असंध शहर में रहाडा की तुलना में तीन गुना टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वैक्सीन लगाने की गति टीके की उपलब्धता पर भी निर्भर करेगी। इस अवसर पर ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष डा. चौहान ने आने वाले दो महीने के भीतर गांव के प्रत्येक पात्र नागरिक को टीका लगाने का लक्ष्य रखने का संकल्प उपस्थित ग्रामवासियों को दिलवाया। इस अवसर पर नरेंदर राणा, रिंकल राणा , मास्टर सुरिंदर सिंह राणा, धोली राणा, रजत राणा, विनोद राणा, मनदीप राणा, रणदीप राणा आदि गण्यमान्य उपस्थित रहे।
फोटो कैपशन 28केएनएल-3