सडक हुई गढ्ढों में तबदील Villagers Upset Due To Road Breakdown
आज समाज डिजिटल, कुरुक्षेत्रः
Villagers Upset Due To Road Breakdown: बेरथली से यारा जाने वाली सडक टुट जाने के कारण राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम् यह है कि सडक अब धीरे धीरे गढ्ढों में तबदील होने लगी बरसात के दिनों में तो इन गढ्ढों में पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
Read Also:Numberdars Did Not Get Honorarium for 7 Months: नूंह के नम्बरदारों को 7 माह से नहीं मिला मानदेय
अन्य रास्तों से गंतव्य पहुंचते हैं राहगीर Villagers Upset Due To Road Breakdown
ग्रामीण ब्लॉक समिति सदस्य ऋषिपाल, पूर्व सरपंच साहब सिंह, भुपिन्द्र सिंह, विकास कुमार, हरनाम सिंह, अमित कुमार व बलविन्द्र सिंह आदि ने बताया कि इस सडक पर बीड़ मगौली, मगौली रागड़ान, लखमड़ी , बेरथला , बेरथली आदि गांव के लोग हर रोज शाहाबाद मारकड़ा जाने के प्रयोग करते है लेकिन सडक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण राहगीर अन्य रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते है।
Read Also: Arrival of Mustard Started in Markets: अनाज मंडियों में सरसों की आवक शुरू
(Villagers Upset Due To Road Breakdown) ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग के द्वारा सडक की मुरम्मत करने के नाम पर खानापूर्ति हो रही है कई बार इन गढ्ढो को भरा जा चूका है लेकिन घटिया ओर कम सामग्री का प्रयोग करने के कारण वो कुछ समय बाद ही उखडने लगती है जिसकी वजह से वाहनों को भी नुकशान हो रहा है। इसलिए सरकार से मांग करते है जल्द से जल्द सडक का निर्माण करवाया जाए।
Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री