राकेश शर्मा,बाबैन:
गांव डीग में यारा रोड़ पर आबकारी कराधान विभाग केे द्वारा हर रोज गाड़ी खड़ी करके आने जाने वाले लोगों की चैकिंग से परेशान होकर ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण बारू राम डीग, मैहमा सिंह, विजय, रामकरण यारी, सुरजभान प्यारेलाल, रघबीर सिंह,ऋषिपाल, सतबीर यारा, हरि सिंह, व अन्य ग्रामीणों का कहना है लगभग पिछले 20 दिनों से आबकारी कराधान विभाग की एक गाड़ी यारा-यारी गांव की तरफ खड़ी रहती है और आने जाने वाले वाहनों की चैंकिग करते है जिसे ग्रामीणों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरे रास्तों से गुजर कर शहर में जाने को मजबू : ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि आबकारी कराधान विभाग की गाड़ी डीग खड़ी होने के कारण ग्रामीण गांव के दूसरे रास्तों से गुजर कर शहर में जाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी अगर जल्द इस गाड़ी नही हटाया गया तो इस गाड़ी को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है अगर इन अधिकारीयों ने किसी भी फैक्टरी की चैंकिग करनी है तो उस फैक्टरी में सीधा जाकर चैक करे ग्रामीणों को क्यो परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कई बार अधिकारियों की चैकिंग के दौरान सडक़ के उपर हादसा होने से बाल बाल टला है अगर चैकिंग के दौरान कोई सडक़ हादसा हुआ तो उसका कौन जिम्मेवार होगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब इस सडक़ से किसान अपने टै्रक्टर ट्राली पर सामना लेकर जाते है उनकी भी चैंकिग करते है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है इस आबकारी कराधान विभाग की गाड़ी को यहां से हटाया जाए ताकि आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी न हो।
क्या कहते है आबकारी कराधान विभाग के इस्पेक्टर जसपाल सिंह?
पूरा भरा जा रहा है टैक्स : संदीप गर्ग
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water