Fatehabad News : फतेहाबाद के टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली को ग्रामीणों ने घेरा

0
153
फतेहाबाद के टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली को ग्रामीणों ने घेरा
Fatehabad News: फतेहाबाद के टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली को ग्रामीणों ने घेरा

गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए बबली को लौटाने का लिया निर्णय
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का विरोध भाजपा हाईकमान के गले की फांस बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशियों के हो रहे विरोध से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में भाजपा की राह आसान नहीं है। नारायणगढ़ में तो भाजपा प्रत्याशी का विरोध करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज तक करना पड़ा। इसी तरह हिसार में भाजपा प्रत्याशी कमल गुप्ता के समर्थन में जनसंवाद कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक युवक ने यहां तक कह दिया की आपका प्रत्याशी चुनाव में हारेगा।

वहीं फतेहाबाद के टोहाना से जजपा छोड़ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे दवेंद्र बबली को उनके क्षेत्र में लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयानों को लेकर किसान संगठन दवेंद्र बबली के खिलाफ उग्र रूप अपनाए हुए है। गौरतलब है कि दवेंद्र बबली 2019 में जजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर मनोहर कैबिनेट में पंचायत मंत्री बने थे। दवेंद्र बबली से भाजपा के ही सुभाष बराला को भारी मतों से हराया था। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर हुई खींचतान के चलते जजपा के भाजपा से समर्थन वापस ले लिया था। लेकिन दवेंद्र बबली ने भाजपा को समर्थन करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली। भाजपा ने उन्हें टोहाना से चुनाव मैदान में उतारा है।

स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करवाने की मांग को बबली ने अनदेखा किया

बुधवार देर शाम देवेंद्र बबली भुना खंड के गांव सांचला गांव में जा रहे थे। रास्ते में ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने देवेंद्र बबली के ट्रैक्टरों के काफिले को रोक लिया। ग्रामीणों ने दवेंद्र बबली के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर देवेंद्र बबली के समर्थकों ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनको मनाया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल गांव के सरकारी स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करवाने की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना शुरू कर दिया था, लेकिन जब वह इस मांग को लेकर तत्कालीन पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के पास गए तो उन्होंने उनकी मांग की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त था।

किसानों पर ट्रैक्टर तक चढ़ा देने की धमकी दी

वहीं भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने बुधवार को गांव नडेल में सभा की। इसमें भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए विवाद के कारण गांव के गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए 11 लाख रुपए लौटाने का निर्णय लिया। यूनियन ने कहा कि चेक बबली वापस ले जाएं या कार्यकर्ता पंचायत में आकर माफी मांगें। यूनियन के राज्य सचिव अजय सिधानी ने बताया कि बबली दो दिन पहले जाखल के गांवों में पहुंचे थे। तब यूनियन ने बबली से किसानों से जुड़े सवाल किए थे, लेकिन बबली ने किसानों की बात नहीं सुनी। इस पर यूनियन के सदस्य किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। इससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। आरोप है कि लाठियां लेकर आए बबली के समर्थकों ने गालियां देकर किसानों पर ट्रैक्टर तक चढ़ा देने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Haryana: गोहाना में विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधामनंत्री

यह भी पढ़ें : Supreme Court: किसी समुदाय पर टिप्पणी करते समय लापरवाही न करें जज