Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : गांव अटावला में गलियों के बीच से लगाई जा रही हाईटेंशन केबल को लेकर ग्रामीण और प्रशासन में जमकर आमना सामना हुआ। बता दे की गांव अटावला में बायोगैस फैक्ट्री में ले जा रही 11000 हजार वोल्टेज की केबल को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार, प्रशासन का जम कर विरोध किया। बिजली के ठेकेदार द्वारा पहले ही पुलिस सिक्योरिटी ली हुई थी जो पुलिस के लगभग 25 जवान व महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर हाई टेंशन केवल को लगवाने के लिये तैनात किये गए थे, परन्तु ग्रामीणों ने प्रशासन का जमकर विरोध किया महिलाओं व पुरुष जेसीबी के आगे खड़े रहे और ग्रामीणों ने प्रशासन पर कई तरह की आरोप लगाए कि यहां पर कोई बड़ा हादसा होगा उसका जिम्मेदार कौन होगा कई महिलाएं इस दौरान बेहोश हुई एक महिला को हल्की सी ट्रेक्टर लगी लोहे की बेल सर पर लगने की सूचना को लेकर से हंगामा और भड़क गया।
कार्य मे बाधा डालने वालों पर सख्ताई बरतने को कहा
पुलिस प्रशासन और ग्रामीण खुलकर आमने-सामने आए बस गनीमत यह रही कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज या ग्रामीणों द्वारा कोई भी हाथापाई करने का मामला सामने नहीं आया। ग्रामीण विरोध करते रहे, और प्रशासन अपना काम करता रहा ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनय मार्केट कमेटी एसडीओ ने अपने ड्यूटी के दौरान पुलिस थाना मडलौडा के प्रभारी विजय से कार्य मे बाधा डालने वालों पर सख्ताई बरतने को कहा।
महिला हुई बेहोश
पुलिस व ग्रामीणों में लगभग 2 घन्टे नोक झोंक चलती रहे। महिला पुलिस के पहुंचते ही पुलिस ने ग्रामीणों पर दबाव बनाना शुरू किया। उसी दौरान 2 महिला बेहोश हुई, पुलिस ने मौके फायदा उठा नरमी वर्जर गर्मी बरतते हुए सफलता मिली। पुलिस व ग्रामीणों में चल रहे सँघर्ष के बीच कई ग्रामीण आत्महत्या करने की धमकी भी देते रहे, परन्तु प्रसाशन ने अनसुनी करते हुए ग्रामीणों पर दबाव बनाए रखा। आखिर पुलिस बल के सामने ग्रामीणों को हटना पड़ा।