आज समाज डिजिटल, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के निकटवर्ती गांव डुलाना की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर बीते करीब दो माह से पानी की लाइन लीकेज होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे रोड भी क्षतिग्रस्त होने से यहां हादसों का अंदेशा बढ़ गया है। विभाग द्वारा लाइन लीकेज समस्या का समाधान नहीं करने पर मंगलवार को इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त डॉ. जेके आभीर को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
काफी संख्या में यातायात के साधन प्रतिदिन आवागमन करते हैं
शिकायतकर्ता सुधीर कुमार, पोपह सिंह, जयप्रकाश, अजयपाल, नाहर सिंह, रणधीर सिंह, सरदार, रिसाल सिंह, जगमाल, होशियार, मूलाराम आदि ने बताया कि महेंद्रगढ़ शहर से डुलाना होते हुए बवानिया, भोजपास, कुंड व इधर कनीना को जाने का यह मुख्य मार्ग है जिस पर काफी संख्या में यातायात के साधन प्रतिदिन आवागमन करते हैं। गांव डुलाना से पहले हैप्पी एवरग्रीन स्कूल के कुछ आगे रोड पर बीते करीब दो माह से पानी की लाइन लीकेज हैं। वाहनों के आवागमन से रोड पर भरा पानी दोपहिया वाहन चालकों व पैदल राहगीरों के उपर गिरता रहता है। जिस कारण इस समस्या को लेकर वे काफी परेशान है।
ये भी पढ़ें : पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए व्यावहारिक प्रयास आवयश्यक: प्रो. वी.पी. सिंह
ये भी पढ़ें : हरियाणा देश का पहला राज्य जिसने अपनी पूरी भूमि की पैमाइश की: कमल गुप्ता