Hisar News : हिसार में ग्रामीणों ने शराब का नया ठेका खोलने पर जताया विरोध

0
195
हिसार में ग्रामीणों ने शराब का नया ठेका खोलने पर जताया विरोध
हिसार में ग्रामीणों ने शराब का नया ठेका खोलने पर जताया विरोध

Hisar News (आज समाज) हिसार: हांसी के गांव ढाणी कुम्हारान में शुक्रवार को शराब ठेका खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने शराब ठेके के खोखे को पलटने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। विरोध करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटे की मशक्कत के बाद सदर थाना से सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने ग्रामीणों से बात कर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। शराब का ठेका नहीं खोलने की मांगग्रामीण जय सिंह राजपाल सैनी रमेश सैनी, नवीन सैनी, महेंद्र डॉक्टर, विकास नंबरदार, किरण बाला व उर्मिला ने बताया कि गांव में पहले कभी शराब का ठेका नहीं खुला। इस बार पंचायत ने प्रस्ताव पास कर गांव में शराब का ठेका न खोलने के लिए उच्च अधिकारियों के पास पत्र भेजा हुआ है उसके बाद भी गांव में ठेका खोला गया । जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चाहे हमारी जान चली जाए, लेकिन गांव में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह ठेका खुला हैं, वहां गांव की पूरी आबादी हैं। साथ ही जिस जगह ठेका खोला गया है कुछ दूरी पर दो स्कूल भी है जहां पर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं ठेका खुलने पर बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। महिलाओ ने कहा कि सुबह-शाम सैर करने के लिए आती हैं। शराब का ठेका खुलने से माहौल खराब होगा। वीरवार को ही ठेके के लिए खोखा लाकर रखा गया था, जिसमें कुछ लोग शराब भी बेच रहे थे। जैसे ही सूचना गांव के लोगों को मिली तो रोष फैल गया और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। शराब ठेके को लेकर गांव में कई घंटे तक हंगामा हुआ। काफी देर तक ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर दोनों तरफ डेरा डालकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि अगर गांव में ठेका खोलने का प्रयास किया गया तो वह विधानसभा चुनाव में भाजपा का वोट की चोट से विरोध करेंगे। इसके बाद महिलाएं शराब ठेके के सामने बैठ गई। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण ठेका हटाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस की तरफ से इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई। महिलाओं ने कहा कि पुलिस ने गांव को नशा मुक्त घोषित कर रखा है उसके बाद भी गांव में शराब का ठेका खोल कर नशा बेचने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।