Villagers Of Refinery Area Raised Demand For Opening Of College : रिफाइनरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने उठाई कॉलेज खोलने की मांग
Aaj Samaj (आज समाज),Villagers Of Refinery Area Raised Demand For Opening Of College, पानीपत : रिफाइनरी क्षेत्र के आसपास के दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों ने सरकार से क्षेत्र में कॉलेज खोलने की मांग उठाई है। यहां इस क्षेत्र में कई किलोमीटर दूर तक कोई सरकारी कॉलेज न होने के कारण लगभग 60 से 70 प्रतिशत लड़कियां 12 वीं कक्षा के बाद शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। जो लड़कियां कॉलेज पढ़ने के लिए जाती हैं उन्हें आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण उनमें से भी कुछ लड़कियां कॉलेज छोड़ने पर मजबूर हो जाती हैं। ददलाना, कुताना, सिंहपुरा, सिठाना, बोहली, रजापुर, बेगमपुर आदि गांवों के ग्रामीणों ने सरकार से रिफाइनरी क्षेत्र में कॉलेज खोलने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में लगभग 18 से 20 किलोमीटर दूर-दूर तक कोई सरकारी कॉलेज नहीं है। जिसका खामियाजा लड़कियों को ज्यादा भुगतना पड़ता है। क्योंकि लड़कियों को बाहर पढ़ने के लिए आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण अधिकतर लड़कियां 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं।
क्षेत्र में कॉलेज खुलने से कोई नहीं रहेगा उच्चतर शिक्षा से वंचित
ग्रामीण विधायक 8 साल में नहीं चलवा सके लड़कियों के लिए बस
सुरेश पाल राणा, ईश्वर पाल, तेजपाल, पदम राणा, कश्मीरी लाल शर्मा, बृजपाल सिंह आदि सहित दर्जन भर ग्रामीणों ने बताया कि ददलाना गांव से सैकड़ों लड़कियां गांव से विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने के लिए पानीपत जाती हैं। लड़कियों को कॉलेज आने-जाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लड़कियों की कॉलेज आने-जाने की समस्या से ग्रामीण विधायक को कई बार अवगत करवाया गया है और गांव से एक स्पेशल बस लड़कियों के लिए चलाने के लिए कई बार गुहार लगाई गई है, परंतु विधायक ने ग्रामीणों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और आज तक लड़कियों के लिए कोई बस नहीं चलवा सके। जिससे लड़कियों को कॉलेज जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 1 सितंबर को गांव में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पानीपत डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने 4 सितंबर से ददलाना गांव से लड़कियों के लिए स्पेशल बस चलाने का आश्वासन दिलवाया था, परंतु अभी तक लड़कियों के लिए बस नहीं चल पाई।
ददलाना ग्राम पंचायत देगी कॉलेज के लिए जमीन
ददलाना सरपंच नीरू राणा ने बताया कि इस क्षेत्र में कॉलेज की बहुत आवश्यकता है। यदि सरकार ददलाना गांव में कॉलेज बनाती है तो ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें जमीन मुहैया करवाई जाएगी, ताकि ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी पढ़ कर आगे बढ़ सके। इस क्षेत्र में खासकर लड़कियों के लिए कॉलेज की बहुत आवश्यकता है।
क्षेत्र में कॉलेज होने से कोई लड़की नहीं रहेगी शिक्षा से वंचित
बोहली सरपंच मंजू देवी ने बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र में कॉलेज बनाने की बहुत जरूरत है। इस क्षेत्र में कॉलेज बनने के बाद क्षेत्र की कोई भी लड़की पढ़ाई से वंचित नही रहेगी। उन्होंने बताया कि जिस देश और प्रदेश की महिलाएं और लड़कियां पढ़ी-लिखी होती हैं वह देश और प्रदेश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता है।
बस पास बनवाने के बाद भी मांगते हैं किराया
रजापुर सरपंच कुलविंदर कौर ने बताया कि जो लड़कियां पानीपत या अन्य शहरों के कॉलेजों में पढ़ने के लिए जाती हैं उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यहां इस रुट पर ज्यादातर प्राइवेट बसें चलती हैं । उन्होंने बताया कि लड़कियों ने कॉलेज आने-जाने के लिए बस पास बनवा रखा है । परंतु कई बसों के परिचालक उनके पास नहीं चलाते और उन पर टिकट कटवाने का दबाव बनाते हैं । जिस कारण माता-पिता पर किराए का अतिरिक्त बोझ और बढ़ जाता है। जो बिल्कुल सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बसों पर भी सरकार के नियम और कानून लागू होने चाहिए।
गरीब माता-पिता नहीं हैं प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ाने में सक्षम
कुताना सरपंच परमजीत कौर ने बताया कि सारे गांवों में अमीर गरीब सभी प्रकार के व्यक्ति रहते हैं। कई गरीब व्यक्ति अपने बच्चों की प्राइवेट कॉलेजों की फीस देने में सक्षम नहीं हैं। यदि इस क्षेत्र में सरकारी कॉलेज खुल जाए तो लड़कियां आसानी से पढ़ सकेंगी और उन्हे यहां क्षेत्र में बने कॉलेज में आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं होगी।